देहरादून: उत्तराखंड के पांच जिले अतिसंवेदनशील जोन में आते हैं, इसलिए यहां पर ज्यादातर भूकंप आने की आशंका होती है. इसी क्रम में उत्तराखंड के पर्वतीय जिले पिथौरागढ़ में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. गनीमत रही कि भूकंप से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई है.
सुबह 6.43 पर महसूस किए गए भूकंप के झटके : नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार पिथौगराढ़ में भूकंप के झटके सुबह 6.43 पर महसूस किए गए. भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई में आया था. इससे पहले भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है.
सोमवार को बागेश्वर में भूकंप से हिली थी धरती: बता दें कि इससे पहले बीते दिन बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था, जबकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.2 मापी गई थी. वहीं, 11 मई (2024) को भी बागेश्वर में भूंकप आया था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई थी.
देहरादून और हरिद्वार में भी भूकंप: इससे पहले उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार में भी भूकंप आने से धरती हिली थी. 4 अप्रैल (2024) को देहरादून और हरिद्वार में भूकंप आया था. देहरादून में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई थी, जबकि हरिद्वार में आए भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई थी.
साल 2023 में भूकंप से हिला था पिथौरागढ़ : साल 2023 में ही 22 फरवरी को पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त उसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी, जबकि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 20 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
उत्तराखंड में
ये भी पढ़ें