उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह करीब 11.46 बजे भूंकप के झटके महसूस किए. भूकंप के झटके उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र और हिमाचल की सीमा पर महसूस किए गए. भूकंप के झटके से लोग काफी डर गए. काफी लोग तो घरों से बाहर भी आए. वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई.
जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र: भूकंप का केंद्र जमीन से करीब पांच किमी नीचे उत्तरकाशी जिले में मोरी तहसील के सिंगतूर वन क्षेत्र के पास दर्ज किया गया. उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताय कि मोरी क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
EQ of M: 3.0, On: 06/09/2024 11:56:32 IST, Lat: 31.03 N, Long: 78.09 E, Depth: 5 Km, Location: Uttarkashi, Uttarakhand.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 6, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Vi1QEXfVII
क्या बोले आपदा प्रबंधन अधिकारी? आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र बिंदू सिंगतूर वन क्षेत्र उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर दर्ज किया. हालांकि, इस भूकंप के बाद लोग काफी डर गए थे. गौर हो कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज के काफी संवेदनशील है. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड जोन चार और पांच में आता है. उत्तराखंड में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
साल 1991 में उत्तरकाशी में आया था विनाशकारी भूकंप: बता दें कि उत्तरकाशी में साल 1991 में विनाशकारी भूकंप आया था. तब यहां बड़ी तबाही हुई थी. जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी. आज भी अगर धरती डोलती तो लोग सहम जाते हैं. उत्तरकाशी के अलावा पिथौरागढ़ और चमोली जिले में भी अकसर भूकंप आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-