चंडीगढ़ : हरियाणा की सियासत से बड़ी ख़बर आ रही है. हरियाणा में बीजेपी-जेजपी गठबंधन टूट जाने के बाद पहली बार जेजेपी नेत दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे हैं. दोनों की मुलाकात संत कबीर कुटीर में हुई है और बताया जा रहा है कि आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच बातचीत हुई है.
मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला : मंगलवार से हरियाणा की सियासत में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. एक बार फिर से हरियाणा की सियासत में नया ट्विस्ट आया है. दरअसल आज हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से अचानक मिलने के लिए पहुंच गए. दोनों की मुलाकात संत कबीर कुटीर में हुई और करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच हरियाणा के सियासी हालातों पर चर्चा हुई. मंगलवार को ही बीजेपी-जेजेपी का साढ़े 4 साल पुराना गठबंधन टूटा है. ऐसे में एलायंस टूटने के बाद पहली बार जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़ हैं.
ये भी पढ़ें : जानिए BJP-JJP के ब्रेकअप की इनसाइड स्टोरी, क्या एंटी इनकंबेंसी के चलते हुआ खट्टर का इस्तीफा ?
ये भी पढ़ें : क्या BJP-JJP के बीच है मिलीभगत ?, हुड्डा ने लगाया बड़ा आरोप, कंवरपाल गुर्जर ने दी सफाई
ये भी पढ़ें : चुनाव में वोट काटने के लिए बीजेपी और जेजेपी ने तोड़ा गठबंधन, आप नेता सुशील गुप्ता का बड़ा आरोप