ETV Bharat / bharat

एससी एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता वादा करके जा रहा हूं: अमित शाह - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बेमेतरा की धरती से अमित शाह ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए जोरदार प्रहार किया. शाह ने कहा कि मैं दुर्ग की धरती से ऐलान करता हूं कि एससी एसटी और ओबीसी के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता. गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार के चुनाव में मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर उतरी है. बीजेपी इस देश विरोधी एजेंडे को सफल नहीं होने देगी.

LOK SABHA ELECTION 2024
आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 9:11 PM IST

आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता

बेमेतरा: विजय बघेल के प्रचार के लिए बेमेतरा पहुंचे अमित शाह आज आक्रामक अंदाज में कांग्रेस पर बरसते नजर आए. अमित शाह ने कहा कि '' कांग्रेस ये झूठा प्रचार कर रही है कि बीजेपी आई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. मोदी सरकार आई तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. मैं आज दुर्ग की धरती से ये ऐलान कर रहा हूं कि एसटी एससी और ओबीसी का आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा. कांग्रेस का चरित्र रहा है झूठ बोलने का. कांग्रेस पार्टी ने सालों तक काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाए रखा. गरीबों और वंचितों को हक मारा. मोदी की सरकार आते ही हमने पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया. ये मोदी जी की गारंटी है है कि आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है''. शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि'' राहुल बाबा को किसी ने तोते की तरह बता दिया है कि ओबीसी ओबीसी बोलो. राहुल अब ओबीसी ओबीसी बोल रहे हैं. ओबीसी का आरक्षण जैसा है वैसा ही चलता रहेगा इसे कोई नहीं बदल सकता.

LOK SABHA ELECTION 2024
आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता

'राहुल ने कहा था खून की नदियां बह जाएंगी': युवाओं का जोश बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि ''जिगर के टुकड़ों आपकी हिम्मत से ही देश आगे बढ़ेगा. हमने भुनेश्वर साहू को मौका दिया उन्होने हिम्मत दिखाई और कांग्रेस के कद्दावर नेता रविंद्र चौबे को चुनावी मैदान में शिकस्त दी. जब मैं पार्लियामेंट में धारा 370 का बिल लेकर आया तो राहुल गांधी ने कहा कि धारा 370 खत्म मत करो खून की नदियां बह जाएंगी. धारा 370 अब अतीत बन गया है और एक भी पत्थर इसके लिए नहीं चले. पहले आलिया,जमालिया आए दिन देश में घुसकर हमले करते थे. भाग जाते थे. हमने घर में घुसकर मारा. दुनिया ने देखा आतंकवाद पर भारत का नया रुख क्या है.

'मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर चल रही कांग्रेस': कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि '' कांग्रेस पार्टी खास मजहब को आगे बढ़ाने के लिए तुष्टिकरण की नीति पर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वो सत्ता में आए तो अल्पसंख्यकों के लिए अलग से कानून बनाएंगे. क्या देश शरिया के नाम पर चलेगा या फिर संविधान के हिसाब से चलेगा. कांग्रेस ने गद्दी हासिल करने के लिए देश हितों को ताक पर रखने की कोशिश की है. ट्रिपल तलाक, आरक्षण और धारा 370 कभी खत्म नहीं होगा ये कांग्रेस सुन ले''.

'आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता': अमित शाह ने पिछड़ों और वंचितों को भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में आरक्षण को हम खत्म नहीं होने देंगे. कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि'' बीजेपी पिछड़ों को आगे लाने के लिए लगातार कोशिश करती रही है. कांग्रेस झूठा प्रचार कर देश को बरगलाने का काम कर रही है. जनता कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के सच को जान चुकी है''.

मोदी की गारंटी हुई पूरी: अमित शाह ने कहा कि''मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को जो गारंटी दी थी वो पूरी हो रही है. हमने महतारी वंदन योजना की किश्त जारी कर ये बता दिया है कि हम अपने वादे से पीछे हटने वाले नहीं हैं. धान का जितना एमएसपी तय किया धान का बकाया बोनस देने का वादा किया उसे भी पूरा किया. मोदी जी की गारंटी का मतलब ही है कि पूरा होने की गारंटी.

'वोट बैंक की राजनीति के लिए राम जी को ठुकरा दिया': अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आग्रह ठुकरा दिया. खास वोट बैंक को खुश करने के लिए रामजी के दर्शन करने नहीं आए. देश ऐसे लोगों को कैसे गद्दी सौंप सकता है. खड़गे साहब कहते हैं कि छत्तीसगढ़ वालों को कश्मीर से क्या लेना देना. खड़गे साहब छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है''.

''अटल जी का सपना रहा है छत्तीसगढ़. अटल जी ने इसे बनाया था और अब मोदी जी इसे संवार रहे हैं. विकसित भारत की परिकल्पना में छत्तीसगढ़ हमारी पहली प्राथमिकता है. आप हमें 11 सीटों पर जीत का आशीर्वाद दीजिए हम छत्तीसगढ़ को और बेहतर बनाएंगे. जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव तक पानी पहुंचाया है. सड़कों का जल बिछाया है. कभी छत्तीसगढ़ बीमारू प्रदेशों में गिना जाता था लेकिन अब ये विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है. बीजेपी की सरकार में पीएडीएस का चावल घर घर तक पहुंचाया. धान का सही मूल्य निर्धारण किया. मैं वादा करता हूं आने वाले दो सालों में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. विष्णु देव साय की सरकार आते ही डबल इंजन की सरकार ने 90 नक्सलियों को चार महीनों में ढेर कर दिया. 123 नक्सलियों को हमने गिरफ्तार किया. 225 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया. तीसरी बार मोदी जी आएंगे तो इस नक्सलवाद का खात्मा दो सालों में हो जाएगा''. - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

'हम पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए': कभी भारत की अर्थव्यवस्था पिछड़ी अर्थव्यवस्था हुआ करती थी. आज भारत की इकोनॉमी पांचवे नंबर की इकोनॉमी बन गई है. जल्द ही हम तीसरे नंबर पर आने वाले हैं. दूसरे मुल्क भी हमारी ओर देख रहे हैं. विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.

रामजी का मंदिर हमने बनवा दिया: अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण में रोड़ा फंसाने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया. शाह ने कहा कि'' राम मंदिर के निर्माण को लेकर सालों तक आंदोलन चला. कांग्रेस की सरकार ने राम मंदिर निर्माण में रोड़ा फंसाने का हर संभव काम किया. मोदी जी ने सरकार में आते ही पहले राम मंदिर का भूमिपूजन किया और फिर पांच सौ सालों का इंतजार खत्म कर मंदिर का निर्माण किया''.

बीजेपी की सरकार में विकास पहली प्राथमिकता: विकास के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि'' हमने माताओं और बहनों के लिए 12 करोड़ शौचालय बनाए. 4 करोड़ गरीबों के घर बनाए. तीसरी बार जब मोजी पीएम बनेंगे तो तीन करोड़ और घर गरीबों को बनाकर दिए जाएंगे. 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला गैस का कनेक्शन हमने दिया. फिर से मोदी सरकार बनते ही गैस पाइप लाइन के जरिए आपके घरों तो आएगी. 14 करोड़ लोगों के घर में नल जल योजना का पानी हमने पहुंचाया. मोदी जी पर 25 पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. कांग्रेस पर तो करोड़ों रुपए के घपले घोटालों का आरोप है. भूपेश बघेल ने तो महादेव के नाम से भी घोटाला कर दिया. युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर घोटाला किया. शर्म करो गाय का गोबर भी नहीं छोड़ा''.

दुर्ग लोकसभा सीट का सियासी समीकरण: दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी से विजय बघेल मैदान में उतरे हैं जबकी कांग्रेस की ओर से राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा गया है. विजय बघेल भूपेश बघेल के भतीजे हैं और विधानसभा चुनाव में चाचा भतीजे के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें चाचा ने भतीजे को शिकस्त दी. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान होना है. दुर्ग लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी है.

''पीएम मोदी ने खोली झूठ की दुकान, पहले चरण में ही बीजेपी हारी, अब जनता को बरगलाकर जीतने की कोशिश'' : अलका लांबा - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली, मौत - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग, वोटर्स में उत्साह - Lok Sabha election 2024

आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता

बेमेतरा: विजय बघेल के प्रचार के लिए बेमेतरा पहुंचे अमित शाह आज आक्रामक अंदाज में कांग्रेस पर बरसते नजर आए. अमित शाह ने कहा कि '' कांग्रेस ये झूठा प्रचार कर रही है कि बीजेपी आई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. मोदी सरकार आई तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. मैं आज दुर्ग की धरती से ये ऐलान कर रहा हूं कि एसटी एससी और ओबीसी का आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा. कांग्रेस का चरित्र रहा है झूठ बोलने का. कांग्रेस पार्टी ने सालों तक काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाए रखा. गरीबों और वंचितों को हक मारा. मोदी की सरकार आते ही हमने पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया. ये मोदी जी की गारंटी है है कि आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है''. शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि'' राहुल बाबा को किसी ने तोते की तरह बता दिया है कि ओबीसी ओबीसी बोलो. राहुल अब ओबीसी ओबीसी बोल रहे हैं. ओबीसी का आरक्षण जैसा है वैसा ही चलता रहेगा इसे कोई नहीं बदल सकता.

LOK SABHA ELECTION 2024
आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता

'राहुल ने कहा था खून की नदियां बह जाएंगी': युवाओं का जोश बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि ''जिगर के टुकड़ों आपकी हिम्मत से ही देश आगे बढ़ेगा. हमने भुनेश्वर साहू को मौका दिया उन्होने हिम्मत दिखाई और कांग्रेस के कद्दावर नेता रविंद्र चौबे को चुनावी मैदान में शिकस्त दी. जब मैं पार्लियामेंट में धारा 370 का बिल लेकर आया तो राहुल गांधी ने कहा कि धारा 370 खत्म मत करो खून की नदियां बह जाएंगी. धारा 370 अब अतीत बन गया है और एक भी पत्थर इसके लिए नहीं चले. पहले आलिया,जमालिया आए दिन देश में घुसकर हमले करते थे. भाग जाते थे. हमने घर में घुसकर मारा. दुनिया ने देखा आतंकवाद पर भारत का नया रुख क्या है.

'मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर चल रही कांग्रेस': कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि '' कांग्रेस पार्टी खास मजहब को आगे बढ़ाने के लिए तुष्टिकरण की नीति पर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वो सत्ता में आए तो अल्पसंख्यकों के लिए अलग से कानून बनाएंगे. क्या देश शरिया के नाम पर चलेगा या फिर संविधान के हिसाब से चलेगा. कांग्रेस ने गद्दी हासिल करने के लिए देश हितों को ताक पर रखने की कोशिश की है. ट्रिपल तलाक, आरक्षण और धारा 370 कभी खत्म नहीं होगा ये कांग्रेस सुन ले''.

'आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता': अमित शाह ने पिछड़ों और वंचितों को भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में आरक्षण को हम खत्म नहीं होने देंगे. कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि'' बीजेपी पिछड़ों को आगे लाने के लिए लगातार कोशिश करती रही है. कांग्रेस झूठा प्रचार कर देश को बरगलाने का काम कर रही है. जनता कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के सच को जान चुकी है''.

मोदी की गारंटी हुई पूरी: अमित शाह ने कहा कि''मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को जो गारंटी दी थी वो पूरी हो रही है. हमने महतारी वंदन योजना की किश्त जारी कर ये बता दिया है कि हम अपने वादे से पीछे हटने वाले नहीं हैं. धान का जितना एमएसपी तय किया धान का बकाया बोनस देने का वादा किया उसे भी पूरा किया. मोदी जी की गारंटी का मतलब ही है कि पूरा होने की गारंटी.

'वोट बैंक की राजनीति के लिए राम जी को ठुकरा दिया': अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आग्रह ठुकरा दिया. खास वोट बैंक को खुश करने के लिए रामजी के दर्शन करने नहीं आए. देश ऐसे लोगों को कैसे गद्दी सौंप सकता है. खड़गे साहब कहते हैं कि छत्तीसगढ़ वालों को कश्मीर से क्या लेना देना. खड़गे साहब छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है''.

''अटल जी का सपना रहा है छत्तीसगढ़. अटल जी ने इसे बनाया था और अब मोदी जी इसे संवार रहे हैं. विकसित भारत की परिकल्पना में छत्तीसगढ़ हमारी पहली प्राथमिकता है. आप हमें 11 सीटों पर जीत का आशीर्वाद दीजिए हम छत्तीसगढ़ को और बेहतर बनाएंगे. जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव तक पानी पहुंचाया है. सड़कों का जल बिछाया है. कभी छत्तीसगढ़ बीमारू प्रदेशों में गिना जाता था लेकिन अब ये विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है. बीजेपी की सरकार में पीएडीएस का चावल घर घर तक पहुंचाया. धान का सही मूल्य निर्धारण किया. मैं वादा करता हूं आने वाले दो सालों में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. विष्णु देव साय की सरकार आते ही डबल इंजन की सरकार ने 90 नक्सलियों को चार महीनों में ढेर कर दिया. 123 नक्सलियों को हमने गिरफ्तार किया. 225 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया. तीसरी बार मोदी जी आएंगे तो इस नक्सलवाद का खात्मा दो सालों में हो जाएगा''. - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

'हम पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए': कभी भारत की अर्थव्यवस्था पिछड़ी अर्थव्यवस्था हुआ करती थी. आज भारत की इकोनॉमी पांचवे नंबर की इकोनॉमी बन गई है. जल्द ही हम तीसरे नंबर पर आने वाले हैं. दूसरे मुल्क भी हमारी ओर देख रहे हैं. विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.

रामजी का मंदिर हमने बनवा दिया: अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण में रोड़ा फंसाने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया. शाह ने कहा कि'' राम मंदिर के निर्माण को लेकर सालों तक आंदोलन चला. कांग्रेस की सरकार ने राम मंदिर निर्माण में रोड़ा फंसाने का हर संभव काम किया. मोदी जी ने सरकार में आते ही पहले राम मंदिर का भूमिपूजन किया और फिर पांच सौ सालों का इंतजार खत्म कर मंदिर का निर्माण किया''.

बीजेपी की सरकार में विकास पहली प्राथमिकता: विकास के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि'' हमने माताओं और बहनों के लिए 12 करोड़ शौचालय बनाए. 4 करोड़ गरीबों के घर बनाए. तीसरी बार जब मोजी पीएम बनेंगे तो तीन करोड़ और घर गरीबों को बनाकर दिए जाएंगे. 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला गैस का कनेक्शन हमने दिया. फिर से मोदी सरकार बनते ही गैस पाइप लाइन के जरिए आपके घरों तो आएगी. 14 करोड़ लोगों के घर में नल जल योजना का पानी हमने पहुंचाया. मोदी जी पर 25 पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. कांग्रेस पर तो करोड़ों रुपए के घपले घोटालों का आरोप है. भूपेश बघेल ने तो महादेव के नाम से भी घोटाला कर दिया. युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर घोटाला किया. शर्म करो गाय का गोबर भी नहीं छोड़ा''.

दुर्ग लोकसभा सीट का सियासी समीकरण: दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी से विजय बघेल मैदान में उतरे हैं जबकी कांग्रेस की ओर से राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा गया है. विजय बघेल भूपेश बघेल के भतीजे हैं और विधानसभा चुनाव में चाचा भतीजे के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें चाचा ने भतीजे को शिकस्त दी. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान होना है. दुर्ग लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी है.

''पीएम मोदी ने खोली झूठ की दुकान, पहले चरण में ही बीजेपी हारी, अब जनता को बरगलाकर जीतने की कोशिश'' : अलका लांबा - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली, मौत - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग, वोटर्स में उत्साह - Lok Sabha election 2024
Last Updated : Apr 26, 2024, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.