ETV Bharat / bharat

व्हीलचेयर पर दिव्यांग ने 117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग, VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश - DIVYANG BUNGEE JUMPING

उत्तराखंड का एक वीडियो सामने आया है. एक दिव्यांग ने व्हीलचेयर पर बैठकर बंजी जंपिंग की.

DIVYANG BUNGEE JUMPING
अभय प्रिय डोगरा ने व्हीलचेयर की मदद से की बंजी जंपिंग. (PHOTO- @himalayanbungy)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2024, 1:12 PM IST

ऋषिकेश: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ अब्दुल कलाम की इन लाइनों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दिव्यांग ने चरितार्थ करके दिखाया है. इस दिव्यांग ने जो किया उसे देखकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे.

दरअसल, पंजाब के रहने वाला अभय प्रिय डोगरा अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आये. अभय प्रिय डोगरा दिव्यांग हैं, वो चल नहीं सकते हैं. वो व्हीलचेयर पर ही कहीं आते-जाते हैं. ऋषिकेश के पास शिवपुरी में अभय डोगरा ने भी बंजी जंपिंग करने की इच्छा अपने परिजनों से जताई. परिजनों ने भी अभय प्रिय डोगरा का हौसला बढ़ाया.

व्हीलचेयर पर बैठकर दिव्यांग ने 117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग (VIDEO- @himalayanbungy)

इसके बाद अभय डोगरा व्हीलचेयर की मदद से बंजी जंपिंग प्वाइंट पर पहुंचे. व्हीलचेयर के साथ अभय डोगरा को बंजी जंपिंग प्वाइंट पर देखकर ट्रेनर भी दंग रह गया. हालांकि, उन्होंने भी अभय डोगरा के हौसले का सम्मान किया और उनका सपना पूरा करने में पूरा साथ दिया.

ट्रेनर ने सबसे पहले अभय डोगरा से सुरक्षा से संबंधित बातचीत की. इसके बाद अभय डोगरा की हिम्मत को देखते हुए ट्रेनर ने करीब 117 मीटर की ऊंचाई से व्हील चेयर पर अभय डोगरा को बंजी जंपिंग कराई. बंजी जंपिंग करके दिव्यांग अभय डोगरा काफी खुश नजर आये.

अभय डोगरा ने कहा कि भले ही वह पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन आज जो हौसले की उड़ान बंजी जंपिंग से उन्होंने भरी है, वह हमेशा के लिए यादगार बन गई है. युवक के इस हौसले ने उन दिव्यांगों के हौसलों को पंख लगा दिए हैं, जो जीवन में कुछ मुकाम हासिल करना चाहते हैं.

पढ़ें---

ऋषिकेश: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ अब्दुल कलाम की इन लाइनों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दिव्यांग ने चरितार्थ करके दिखाया है. इस दिव्यांग ने जो किया उसे देखकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे.

दरअसल, पंजाब के रहने वाला अभय प्रिय डोगरा अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आये. अभय प्रिय डोगरा दिव्यांग हैं, वो चल नहीं सकते हैं. वो व्हीलचेयर पर ही कहीं आते-जाते हैं. ऋषिकेश के पास शिवपुरी में अभय डोगरा ने भी बंजी जंपिंग करने की इच्छा अपने परिजनों से जताई. परिजनों ने भी अभय प्रिय डोगरा का हौसला बढ़ाया.

व्हीलचेयर पर बैठकर दिव्यांग ने 117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग (VIDEO- @himalayanbungy)

इसके बाद अभय डोगरा व्हीलचेयर की मदद से बंजी जंपिंग प्वाइंट पर पहुंचे. व्हीलचेयर के साथ अभय डोगरा को बंजी जंपिंग प्वाइंट पर देखकर ट्रेनर भी दंग रह गया. हालांकि, उन्होंने भी अभय डोगरा के हौसले का सम्मान किया और उनका सपना पूरा करने में पूरा साथ दिया.

ट्रेनर ने सबसे पहले अभय डोगरा से सुरक्षा से संबंधित बातचीत की. इसके बाद अभय डोगरा की हिम्मत को देखते हुए ट्रेनर ने करीब 117 मीटर की ऊंचाई से व्हील चेयर पर अभय डोगरा को बंजी जंपिंग कराई. बंजी जंपिंग करके दिव्यांग अभय डोगरा काफी खुश नजर आये.

अभय डोगरा ने कहा कि भले ही वह पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन आज जो हौसले की उड़ान बंजी जंपिंग से उन्होंने भरी है, वह हमेशा के लिए यादगार बन गई है. युवक के इस हौसले ने उन दिव्यांगों के हौसलों को पंख लगा दिए हैं, जो जीवन में कुछ मुकाम हासिल करना चाहते हैं.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.