धमतरी : धमतरी के खल्लारी थाना क्षेत्र में आने वाले एकावरी के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी.मुठभेड़ में जब फोर्स नक्सलियों पर भारी पड़ने लगी तो सभी मैदान छोड़कर भाग गए.इस घटना के बाद पुलिस ने इनामी नक्सलियों समेत अन्य नक्सलियों पर अपराध दर्ज किया है. बोराई थाना पुलिस ने नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य और स्थानीय कमांडर सत्यम गावड़े सहित कई नेताओं के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है.
कब हुई थी मुठभेड़ ?: शुक्रवार की रात एकावरी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मौके से पुलिस ने ग्रेनेट लांचर सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद किया था. मौके पर खून के निशान भी पाए गए थे. जिसके बाद पुलिस का दावा था कि दो से तीन नक्सली इसमें घायल भी हुए हैं. आपको बता दें कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में धमतरी जिले में मतदान होने है. माना जा रहा है कि नक्सली इसी मतदान को प्रभावित करने के इरादे से इलाके में सक्रिय हो रहे थे.
26 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR : पुलिस एफआईआर में संग्राम उर्फ मुरली , प्रमोद , जयराम , नरेश उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू , सत्यम गावड़े , अंजु , ललीता, प्रवीण, रूपेश , रामदास , जानकी,टिकेश, शांति,मुरली, दीपक मंडावी, रोनी उर्फ उमा , दीपक, शशि, रोशनी,गीता जयलाल, पुनीत और अज्ञात 15 नक्सली सदस्य पर एफआईआर दर्ज हुए हैं. जिन पर 6 अलग-अलग धारा लगाई गई है. नक्सलियों पर 25-ARM, 27-ARM, 147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 307-IPC की धारा लगाई गई है.
''शुक्रवार की रात हुए नक्सली और पुलिस मुठभेड़ में नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.''-आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी
मुठभेड़ में एसटीएफ, गरियाबंद डीआरजी, धमतरी डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान ने जवाबी फायरिंग किया था. इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाया और भाग खड़े हुए . पुलिस ने जब इलाके की सर्चिंग की तो मौके पर ग्रेनेड लांचर और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिला.