ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों और पॉलिटेक्निक से 16 शिक्षकों का चयन - National Awards to Teachers - NATIONAL AWARDS TO TEACHERS

National Awards To Teachers, देश के 16 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. 2024 के लिए चयनित इन शिक्षकों को अलग-अलग विषयों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

Ministry of Education
शिक्षा मंत्रालय (www.educatiob.gov.in)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2024, 7:12 PM IST

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (NAT) 2024 के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों (एचईआईएस) और पॉलिटेक्निक के 16 शिक्षकों का चयन किया है. बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार विद्यार्थियों, संस्थान और शिक्षा व्यवसाय की उन्नति के लिए प्रेरित, ऊर्जावान और सक्षम संकाय अहम है. इसमें शिक्षा इकोसिस्टम में उत्कृष्टता की संस्कृति विकसित करने के लिए पुरस्कार और मान्यता जैसे प्रोत्साहनों की भी परिकल्पना की गई है. ऐसे में, वर्ष 2023 में, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) की छत्रछाया में उच्च शैक्षिक संस्थानों (एचईआई) और पॉलिटेक्निक के लिए पुरस्कारों की दो श्रेणियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया. अब तक यह पुरस्कार केवल स्कूल शिक्षकों तक ही सीमित थे.

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) निम्नलिखित श्रेणियों के अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक के अनुकरणीय शिक्षकों/संकाय सदस्यों को प्रदान किया जाता है:

श्रेणी I: उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षक

उप-श्रेणी (i): इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, वास्तुकला.

उप-श्रेणी (ii): गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, फार्मेसी सहित शुद्ध विज्ञान.

उप-श्रेणी (iii): कला और सामाजिक विज्ञान, मानविकी, भाषाएँ, कानूनी अध्ययन, वाणिज्य, प्रबंधन.

श्रेणी II: पॉलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षक: कुल 10 पुरस्कार

चयनित 16 शिक्षक पॉलिटेक्निक, राज्य विश्वविद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों से हैं. चयन शिक्षण अधिगम प्रभावशीलता, जनसंपर्क गतिविधियों, अनुसंधान और नवाचार, प्रायोजित अनुसंधान / संकाय विकास कार्यक्रम / परामर्श शिक्षण जैसे मापदंडों के आधार पर शिक्षक के प्रदर्शन पर आधारित है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) 2024 के पुरस्कार विजेताओं के नाम निम्न हैं

  • 1. डॉ. गांधीमठी ए- तमिलनाडु
  • 2. प्रोफेसर परमार रंजीतकुमार खिमजीभाई- जूनागढ़, गुजरात
  • 3. प्रो. निधि जैन- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
  • 4. डॉ. स्मिलाइन गिरिजा - चेन्नई, तमिलनाडु
  • 5. प्रो. बिरिंची कुमार शर्मा- वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • 6. प्रो. श्रीनिवास होथा- पुणे, महाराष्ट्र
  • 7.डॉ. एसआर केशव- बैंगलोर, कर्नाटक
  • 8. प्रो. शिल्पागौरी प्रसाद- पुणे, महाराष्ट्र
  • 9.डॉ. छायापुरम जया शंकर बाबू- कलापेट, पुद्दुचेरी
  • 10.प्रो. नीलाभ तिवारी- भोपाल, मध्य प्रदेश
  • 11.प्रो. विनय शर्मा- हरिद्वार, उत्तराखंड
  • 12.डॉ. नंदवरम मृदुला- हैदराबाद, तेलंगाना
  • 13. डॉ. शिमी एस.एल.- चंडीगढ़
  • 14. प्रो. कपिल आहूजा- इंदौर, मध्य प्रदेश
  • 15.डॉ. अनिता सुसीलन- बैंगलोर, कर्नाटक
  • 16. प्रो. डॉ. शाहनाज़ अयूब- झांसी, उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार ने एक नर्स को कल्पना चावला पुरस्कार से किया सम्मानित

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (NAT) 2024 के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों (एचईआईएस) और पॉलिटेक्निक के 16 शिक्षकों का चयन किया है. बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार विद्यार्थियों, संस्थान और शिक्षा व्यवसाय की उन्नति के लिए प्रेरित, ऊर्जावान और सक्षम संकाय अहम है. इसमें शिक्षा इकोसिस्टम में उत्कृष्टता की संस्कृति विकसित करने के लिए पुरस्कार और मान्यता जैसे प्रोत्साहनों की भी परिकल्पना की गई है. ऐसे में, वर्ष 2023 में, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) की छत्रछाया में उच्च शैक्षिक संस्थानों (एचईआई) और पॉलिटेक्निक के लिए पुरस्कारों की दो श्रेणियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया. अब तक यह पुरस्कार केवल स्कूल शिक्षकों तक ही सीमित थे.

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) निम्नलिखित श्रेणियों के अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक के अनुकरणीय शिक्षकों/संकाय सदस्यों को प्रदान किया जाता है:

श्रेणी I: उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षक

उप-श्रेणी (i): इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, वास्तुकला.

उप-श्रेणी (ii): गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, फार्मेसी सहित शुद्ध विज्ञान.

उप-श्रेणी (iii): कला और सामाजिक विज्ञान, मानविकी, भाषाएँ, कानूनी अध्ययन, वाणिज्य, प्रबंधन.

श्रेणी II: पॉलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षक: कुल 10 पुरस्कार

चयनित 16 शिक्षक पॉलिटेक्निक, राज्य विश्वविद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों से हैं. चयन शिक्षण अधिगम प्रभावशीलता, जनसंपर्क गतिविधियों, अनुसंधान और नवाचार, प्रायोजित अनुसंधान / संकाय विकास कार्यक्रम / परामर्श शिक्षण जैसे मापदंडों के आधार पर शिक्षक के प्रदर्शन पर आधारित है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) 2024 के पुरस्कार विजेताओं के नाम निम्न हैं

  • 1. डॉ. गांधीमठी ए- तमिलनाडु
  • 2. प्रोफेसर परमार रंजीतकुमार खिमजीभाई- जूनागढ़, गुजरात
  • 3. प्रो. निधि जैन- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
  • 4. डॉ. स्मिलाइन गिरिजा - चेन्नई, तमिलनाडु
  • 5. प्रो. बिरिंची कुमार शर्मा- वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • 6. प्रो. श्रीनिवास होथा- पुणे, महाराष्ट्र
  • 7.डॉ. एसआर केशव- बैंगलोर, कर्नाटक
  • 8. प्रो. शिल्पागौरी प्रसाद- पुणे, महाराष्ट्र
  • 9.डॉ. छायापुरम जया शंकर बाबू- कलापेट, पुद्दुचेरी
  • 10.प्रो. नीलाभ तिवारी- भोपाल, मध्य प्रदेश
  • 11.प्रो. विनय शर्मा- हरिद्वार, उत्तराखंड
  • 12.डॉ. नंदवरम मृदुला- हैदराबाद, तेलंगाना
  • 13. डॉ. शिमी एस.एल.- चंडीगढ़
  • 14. प्रो. कपिल आहूजा- इंदौर, मध्य प्रदेश
  • 15.डॉ. अनिता सुसीलन- बैंगलोर, कर्नाटक
  • 16. प्रो. डॉ. शाहनाज़ अयूब- झांसी, उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार ने एक नर्स को कल्पना चावला पुरस्कार से किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.