पटनाः पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा विमान हादसा टल गया. दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरी फ्लाइट में अचानक खराबी आ गयी. जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
पक्षी के टकराने से विंडशील्ड में दरार : इस बीच पायलट को कॉकपिट के विंडस्क्रीन में दरार दिखा. पायलट के मुताबिक, विमान से पक्षी के टकराने के बाद विंडस्क्रीन टूट गया और टर्बोफैन भी क्षतिग्रस्त हो गया था. पायलट ने क्रू मेंबर्स को इसकी जानकारी दी. सुबह के 9 बज रहे थे और प्लेन पटना के ऊपर से गुजर रही थी.
दिल्ली-शिलांग फ्लाइट की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग : इसके बाद पायलट ने ट्रैफिर कंट्रोल यानी पटना एटीसी को सूचना दी और पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत मांगी. जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों की इस संबंध में बताया गया. इजाजत मिलने के बाद विमान संख्या SG 2950 की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई.
फ्लाइट में 80 यात्री थे सवार : बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान विमान पटना एयरपोर्ट से एक किलोमीटर की दूरी पर विमान था. पायलट ने काफी सूझबूझ से विमान में सवाल 80 यात्रियों की जान बचाई और फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया.
Direct Spicejet Flight SG-2950 from Delhi to Shillong cancelled due to fault in windscreen. Stranded at Patna airport for last 3.5 hrs. Pathetic service. No clues.#flyspicejet pic.twitter.com/4bFG0T7uIZ
— Jitendra Nagar (@JitendraNagar11) December 9, 2024
विमान रद्द, दूसरी फ्लाइट यात्री शिलांग रवाना : ओएजी फ्लाइट व्यू ने अपने बेवसाइट पर फ्लाइट की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि स्पाइसजेट फ्लाइट 2950 जो दिल्ली से शिलांग जाती है, उसे रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को शिलांग के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट्स का ऐलान
ये भी पढ़ें : बेंगलुरु से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बवाल, दो यात्रियों के बीच जमकर चले लात घूंसे - Patna Airport
ये भी पढ़ें : अटेंशन प्लीज! पहले वाराणसी में लैंडिग.. फिर लाया गया पटना, जानें क्यों डायवर्ट हुआ विमान? - Flights Diverted At Patna Airport
ये भी पढ़ें : पटना-हैदराबाद इंडिगो की AC खराब, कई घंटों के बाद देर रात भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा - IndiGo flight AC Faulty