नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में एक दुकान पर संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिला है. जिसके बाद हड़कंप मंच गया. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल शुरुआती जांच की जा रही है. उपकरण के बारे में भी जानने का प्रयास किया जा रहा है.
जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि अभी हम मार्केट और शॉप में वेरिफिकेशन कर रहे हैं. वेरिफिकेशन के दौरान एक हमें संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला है, जिसकी वेरिफिकेशन जारी है. जिसको देखकर ऐसा लगा है कि वह एक जैमर की तरह है.
दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध वस्तु को लेकर से लोगों से की अपील: फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह डिवाइस क्या था. उसकी हम जांच कर रहे हैं और हम लोगों से भी अपील करते हैं कि अगर किसी भी तरह की आपको संदिग्ध वस्तु या चीज कोई बाजार में मिलती है तो इसको तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करना या फिर 112 पर कॉल करें.
रोहिणी इलाके में बम ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट पर : बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके में बम ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद से राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है.राजधानी दिल्ली में पुलिस सतर्क है यही वजह है कि दिल्ली पुलिस लगातार इलाकों में छानबीन और जांच भी कर रही है. हालांकि कनॉट प्लेस के इलाके में इस तरह का डिवाइस मिलना एक अलग बात है. दिल्ली पुलिस त्योहारों को लेकर भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है. लगातार वो लोगों से भी सतर्क रहने की अपील कर रही है. पुलिस का कहना है कि लोग भी सतर्क रह कर पुलिस का सहयोग करें और दिल्ली को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी निभाएं.
ये भी पढ़ें : जांच एजेंसियों के लिए रहस्य बना रोहिणी बम विस्फोट ! अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा