ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी पर मानहानि वाले बयान को लेकर रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई आज - Ravneet Bittu Defamatory Statements

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की गई. कोर्ट कार्रवाई की मांग पर आज सुनवाई करेगा. रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

delhi news
बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मानहानि वाले बयान देने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका हिन्दू सेना के प्रमुख सुरजीत सिंह यादव ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सितंबर को एक प्रेस ब्रीफींग में राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया था.

याचिका में रवनीत सिंह बिट्टू के बयान का जिक्र किया गाय है, जिसमें कहा गया था कि ‘राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं. उन्होंने अपना ज्यादातर समय बाहर बिताया है. वे देश को प्यार नहीं करते हैं. यही वजह है कि वे विदेशों में जाकर गलत तरीके से बोलते हैं. जो लोग मोस्ट वांटेड हैं, अलगाववादी हैं, बम, बंदूक और बारुद बनाने के विशेषज्ञ हैं वे राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं. देश के दुश्मन जो हवाई जहाज, ट्रेन और रोड उड़ाना चाहते हैं वे राहुल गांधी के समर्थक हैं. अगर कोई ऐसा अवार्ड या इनाम होगा जिसमें देश के नंबर वन आतंकी को पकड़ने की बात होगी तो वो राहुल गांधी के खिलाफ होगी. क्योंकि वो देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

याचिका में सुरजीत सिंह यादव ने मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ इस बयान के खिलाफ रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाए. क्योंकि राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान अपमानजनक, झूठे और मनगढ़ंत हैं. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी के खिलाफ बिट्टू की अपमानजनक टिप्पणियों से व्यापक हिंसा और अशांति भड़कने की संभावना है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मानहानि वाले बयान देने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका हिन्दू सेना के प्रमुख सुरजीत सिंह यादव ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सितंबर को एक प्रेस ब्रीफींग में राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया था.

याचिका में रवनीत सिंह बिट्टू के बयान का जिक्र किया गाय है, जिसमें कहा गया था कि ‘राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं. उन्होंने अपना ज्यादातर समय बाहर बिताया है. वे देश को प्यार नहीं करते हैं. यही वजह है कि वे विदेशों में जाकर गलत तरीके से बोलते हैं. जो लोग मोस्ट वांटेड हैं, अलगाववादी हैं, बम, बंदूक और बारुद बनाने के विशेषज्ञ हैं वे राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं. देश के दुश्मन जो हवाई जहाज, ट्रेन और रोड उड़ाना चाहते हैं वे राहुल गांधी के समर्थक हैं. अगर कोई ऐसा अवार्ड या इनाम होगा जिसमें देश के नंबर वन आतंकी को पकड़ने की बात होगी तो वो राहुल गांधी के खिलाफ होगी. क्योंकि वो देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

याचिका में सुरजीत सिंह यादव ने मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ इस बयान के खिलाफ रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाए. क्योंकि राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान अपमानजनक, झूठे और मनगढ़ंत हैं. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी के खिलाफ बिट्टू की अपमानजनक टिप्पणियों से व्यापक हिंसा और अशांति भड़कने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, राहुल गांधी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

ये भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन, विदेश में दिए बयानों पर जताया रोष

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.