ETV Bharat / bharat

अब 30 मई तक पंजाब में डेरा डालेंगे अरविंद केजरीवाल, AAP प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट - Delhi CM Kejriwal visits Punjab

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम पंजाब के लिए रवाना हो जाएंगे. पंजाब में केजरीवाल 30 मई तक पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे. पंजाब में आखिर चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.

अब 30 मई तक पंजाब में डेरा डालेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में डेरा डालेंगे. जानकारी के अनुसार, वह शनिवार शाम को ही पंजाब के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम केजरीवाल का पंजाब दौरा 30 मई तक होगा. इस दौरान वह पंजाब में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम 7 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे. आज रात 9 बजे वह अमृतसर पहुंचेंगे. कल यानि रविवार 26 मई को दोपहर में वह फिरोजपुर स्थित टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे. इसके बाद 26 मई को ही केजरीवाल शाम में होशियारपुर और भटिंडा में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे.

आम आदमी पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी चार सीट नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि कांग्रेस तीन लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतार चुनाव लड़ी है.

हालांकि, पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अपने इस दौरे के दौरान केजरीवाल सभी 13 लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इस दौरान वह सभाएं आयोजित का पंजाब की जनता से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगेगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ही सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. जमानत 1 जून तक मिली हुई है 2 जून को उन्हें वापिस तिहाड़ जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में डेरा डालेंगे. जानकारी के अनुसार, वह शनिवार शाम को ही पंजाब के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम केजरीवाल का पंजाब दौरा 30 मई तक होगा. इस दौरान वह पंजाब में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम 7 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे. आज रात 9 बजे वह अमृतसर पहुंचेंगे. कल यानि रविवार 26 मई को दोपहर में वह फिरोजपुर स्थित टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे. इसके बाद 26 मई को ही केजरीवाल शाम में होशियारपुर और भटिंडा में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे.

आम आदमी पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी चार सीट नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि कांग्रेस तीन लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतार चुनाव लड़ी है.

हालांकि, पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अपने इस दौरे के दौरान केजरीवाल सभी 13 लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इस दौरान वह सभाएं आयोजित का पंजाब की जनता से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगेगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ही सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. जमानत 1 जून तक मिली हुई है 2 जून को उन्हें वापिस तिहाड़ जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.