हरिद्वार (उत्तराखंड): अपने भाई अरविंद केजरीवाल को इस बार उनकी बहन खुद राखी नहीं बांध पाईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बहन अपने परिवार समेत चिकित्सक पति डॉ अजय कुमार गुप्ता के साथ हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहती हैं. डॉक्टर रंजना का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन मात्र 10 लोगों को अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति मिली है.
अरविंद केजरीवाल की बहन की मजबूरी: इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और अधिवक्ताओं की टीम उनसे मुलाकात करेगी. ऐसे में 11 वें व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिल सकेगा. उनका कहना है कि बीते दिनों दिल्ली जेल में अपने भाई अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं. डॉ रंजना का कहना है कि इस बार रक्षा बंधन पर भाई के दीर्घायु होने के साथ ही वह उनके जल्द जेल से रिहा होने की कामना कर रही हैं. डॉ रंजना का कहना है कि उनके भाई बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे. उन्होंने देश की प्रशासनिक सेवा में पहुंचने के बाद भी निष्पक्ष और सच्चाई के मार्ग को ही चुना. अरविंद केजरीवाल की बहन डॉ रंजना का कहना है कि ईश्वर से उनकी कामना है कि वह दिल्ली जेल से जल्द छूटेंगे और बाहर आकर फिर से विकास को एक नया आयाम देंगे.
जन्माष्टमी पर हुआ था केजरीवाल का जन्म: डॉ रंजना गुप्ता ने बताया कि अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त को हुआ था. जिस दिन उनका जन्म हुआ था, तब कृष्ण जन्माष्टमी थी. तब से पूरा परिवार उन्हें कृष्णा कृष्णा कहकर बुलाया करता था. लेकिन बाद में उनका नाम केजरी अरविंद पड़ा. लेकिन शुरू में उन्हें माता-पिता समेत सब लोग घर में कृष्णा कहकर बुलाया करते थे.
इस बार भाभी के हाथों भेजी है राखी: अरविंद केजरीवाल की बहन डॉ रंजना गुप्ता ने बातचीत में बताया कि उन्होंने इस बार राखी अपनी भाभी के माध्यम से भेजी है. उन्होंने कहा कि मैं घर पर बैठकर ही भगवान से यह कामना करती हूं कि मेरे भाई की दीर्घायु हों. इसी के साथ वो जल्द से जल्द जेल से बाहर आएं. दोबारा से वह दिल्ली की जनता की सेवा कर पाएं.
केजरीवाल जेल में पढ़ रहे हैं स्वतंत्रता सेनानियों की बायोग्राफी: अरविंद केजरीवाल की बहन डॉ रंजना गुप्ता ने बताया कि जो सपना अरविंद केजरीवाल लेकर राजनीति में आए थे और समाज के लिए और दिल्ली की जनता के लिए सेवा करना चाहते थे, वह अभी इस सपने पर कार्य कर रहे हैं. जेल जाने से उनका मनोबल कम नहीं बल्कि और बढ़ा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब मैं अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी से मिली थी, तो उन्होंने बताया था कि इन दिनों अरविंद केजरीवाल जेल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बायोग्राफी पढ़ रहे हैं, जिससे उन्हें और प्रेरणा मिले. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने महात्मा गांधी और भगत सिंह की बायोग्राफी जेल में मंगाई है.
ये भी पढ़ें: