ETV Bharat / bharat

मेहंदी की रस्म में नाचते समय दिल्ली की दुल्हन को आया हार्ट अटैक, भीमताल के रिसॉर्ट में हो गई मौत - Bride died while dancing - BRIDE DIED WHILE DANCING

Bride died while dancing in Bhimtal resort नैनीताल जिले के भीमताल में शादी समारोह में उस वक्त मातम पसर गया जब मेहंदी की रस्म के दौरान नाचते समय दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सका. दुल्हन दिल्ली की थी और दूल्हा लखनऊ से विवाह रचाने भीमताल के रिसॉर्ट आया था.

Bride died while dancing in Bhimtal
शादी में मातम (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 9:26 AM IST

हल्द्वानी: भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिसॉर्ट में मेहंदी रस्म के दौरान नाचते-नाचते एक दुल्हन की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि दुल्हन दिल्ली की रहने वाली थी. दूल्हा लखनऊ का रहने वाला है. शादी समारोह के लिए दूल्हा और दुल्हन का परिवार भीमताल स्थित नाैकुचियाताल के एक रिसॉर्ट में पहुंचा था. फिलहाल दुल्हन के परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम के दुल्हन का शव अपने साथ दिल्ली ले गए.

दिल्ली से शादी के लिए भीमताल आई थी दुल्हन: दुल्हन की असमय मौत के बाद शादी समारोह में पहुंचे दोनों परिवारों में मातम छा गया. पुलिस को कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने के प्रार्थना पत्र के बाद परिजन शव लेकर दिल्ली लौट गए. घटना शनिवार दिन रात की बताई जा रही है. भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि डॉ. संजय कुमार जैन निवासी बी 28 आदर्श आर्या अपार्टमेंट, सेक्टर छह द्वारका (नई दिल्ली) अपनी बेटी श्रेया जैन (28) की शादी के लिए परिजनों और कुछ खास परिचितों के साथ नौकुचियाताल के एक रिसॉर्ट में आए हुए थे. श्रेया जैन की शादी लखनऊ निवासी युवक से होनी थी. दोनों परिवारों के लोग रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.

मेहंदी की रस्म में नाचते समय आया हार्ट अटैक: शनिवार की देर शाम को मेहंदी समारोह के दौरान श्रेया स्टेज पर डांस करते समय अचानक बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसे भीमताल सीएचसी ले जाया गया. यहां अस्पताल के डॉ. राशिद ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

हार्ट अटैक से हुई दुल्हन की मौत: आशंका जताई कि हार्ट अटैक की वजह से युवती की मौत हुई है. इधर बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन डॉ. संजय कुमार जैन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने का प्रार्थना पत्र भीमताल पुलिस को सौंपा गया. इसके बाद परिजन देर रात में ही शव को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिसॉर्ट में मेहंदी रस्म के दौरान नाचते-नाचते एक दुल्हन की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि दुल्हन दिल्ली की रहने वाली थी. दूल्हा लखनऊ का रहने वाला है. शादी समारोह के लिए दूल्हा और दुल्हन का परिवार भीमताल स्थित नाैकुचियाताल के एक रिसॉर्ट में पहुंचा था. फिलहाल दुल्हन के परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम के दुल्हन का शव अपने साथ दिल्ली ले गए.

दिल्ली से शादी के लिए भीमताल आई थी दुल्हन: दुल्हन की असमय मौत के बाद शादी समारोह में पहुंचे दोनों परिवारों में मातम छा गया. पुलिस को कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने के प्रार्थना पत्र के बाद परिजन शव लेकर दिल्ली लौट गए. घटना शनिवार दिन रात की बताई जा रही है. भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि डॉ. संजय कुमार जैन निवासी बी 28 आदर्श आर्या अपार्टमेंट, सेक्टर छह द्वारका (नई दिल्ली) अपनी बेटी श्रेया जैन (28) की शादी के लिए परिजनों और कुछ खास परिचितों के साथ नौकुचियाताल के एक रिसॉर्ट में आए हुए थे. श्रेया जैन की शादी लखनऊ निवासी युवक से होनी थी. दोनों परिवारों के लोग रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.

मेहंदी की रस्म में नाचते समय आया हार्ट अटैक: शनिवार की देर शाम को मेहंदी समारोह के दौरान श्रेया स्टेज पर डांस करते समय अचानक बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसे भीमताल सीएचसी ले जाया गया. यहां अस्पताल के डॉ. राशिद ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

हार्ट अटैक से हुई दुल्हन की मौत: आशंका जताई कि हार्ट अटैक की वजह से युवती की मौत हुई है. इधर बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन डॉ. संजय कुमार जैन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने का प्रार्थना पत्र भीमताल पुलिस को सौंपा गया. इसके बाद परिजन देर रात में ही शव को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 17, 2024, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.