देहरादून: पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत राजपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की कार से 30 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने बरामद धनराशि को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) को सूचना दी. इनकम टैक्स की टीम ने कैश को सीज कर नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस मादक पदार्थ तस्करी और भारी मात्रा में कैश संबंधित संदिग्ध परिवहन के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है. बुधवार को कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय रूप से सूचना मिली कि दिल्ली नंबर के एक वाहन से 5 लोग भारी मात्रा में कैश लेकर जा रहे हैं.
सूचना पर पुलिस टीम ने राजपुर रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिल्ली नंबर के वाहन को रोककर वाहन सवारों से जानकारी ली. पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो वाहन से 2 अलग-अलग बैग से (15-15 लाख) कुल 30 लाख रुपए कैश बरामद हुए. पुलिस ने कैश के संबंध में कार सवारों से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखी जा रही है. इसी बीच कोतवाली पुलिस टीम को ये सूचना मिली कि पांच लोग भारी मात्रा में नकदी लेकर जा रहे हैं. इनकम टैक्स की टीम ने कैश को सीज कर दिया है. साथ ही पांचों लोगों को नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी. कार सवार कुछ व्यक्ति दिल्ली के व्यापारी बताए जा रहे हैं. कार में दो लोग देहरादून और एक महिला समेत तीन लोग दिल्ली के निवासी थे.
ये भी पढ़ेंः आयोग से इंश्योरेंस कंपनी को झटका, पीड़ित को ₹13.50 लाख बीमा राशि देने के निर्देश, उत्पीड़न पर भी लगाया जुर्माना