देहरादून: उत्तराखंड के नामी बिल्डर एसएस साहनी (सतेंद्र सिंह साहनी) सुसाइड केस में पुलिस ने कल शुक्रवार 24 मई को बिजनेसमैन अजय व अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया था. दोनों को शनिवार 25 मई को देहरादून कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता (दोनों रिश्तों में जीजा-साले हैं) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसके साथ ही इस मामले में दोनों आरोपियों की बेल (जमानत) पर सोमवार को सुनवाई होगी. वहीं, इस मामले में यूपी की सहारनपुर पुलिस का भी रोल सामने आया है. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस, सहारनपुर पुलिस से भी कुछ जानकारी ले सकती है.
बता दें कि, देहरादून के जाने-माने बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी राजपुर रोड पर स्थित पैसिफिक गोल्फ सोसाइटी में रहते थे. शुक्रवार को उन्होंने पैसिफिक गोल्फ सोसाइटी के पास ही निर्माणधीन बिल्डिंग के नीचे उनका शव मिला था. पुलिस को सतेंद्र सिंह साहनी का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला था. सुसाइड नोट में सतेंद्र सिंह साहनी ने मूल रूप से यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता पर गंभीर आरोप गए थे.
इस मामले में सतेंद्र सिंह साहनी के बेटे रणवीर साहनी ने पुलिस को तहरीर भी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों जीजा-साले को गिरफ्तार किया था. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, बचाव पक्ष गुप्ता के वकील अतुल सिंह पुंडीर ने कहा कि अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता ने साहनी से प्रोजेक्ट का हिसाब मांगा था, जो गलत नहीं है.
सहारनपुर पुलिस ने भेजा था साहनी को नोटिस: सतेंद्र सिंह साहनी सुसाइड केस में यूपी की सहारनपुर पुलिस का भी रोल सामने आया है. आरोप है कि अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता ने सहारनपुर पुलिस से सतेंद्र सिंह साहनी की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर सहारनपुर में तैनान सीओ रविकांत पाराशर ने साहनी को नोटिस भेजा था. राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि इस मामले में सहारनपुर पुलिस के सीओ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
पढ़ें--
- देहरादून के नामी बिल्डर ने की आत्महत्या, पुलिस ने साउथ अफ्रीका के बिजनेसमैन गुप्ता बंधुओं को किया अरेस्ट