नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, उन्हें अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है की वह पिछले कई दिनों से बैक पेन समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उनका इलाज एम्स अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है.
दिल्ली एम्स की मीडिया सेल इंचार्ज डॉ. रीमा दादा ने कहा कि, अभी हमारे पास बताने के लिए ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबीयत स्थिर है. बता दें की कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन था और उसके अगले दिन यानी आज उन्हें बैक पेन की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. न्यूरोसर्जन अमोल रहेजा द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने कहा हालत स्थिर
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को तबियत बिगड़ने पर एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि बाद में उनकी हालत स्थिर होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उस समय उनको डॉक्टर अमलेश सेठ की निगरानी में भर्ती किया गया था. यह घटना बीते 26 जून की है, जहां पर उन्हें रूम नंबर 201 ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया था.