ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एम्स से मिली छुट्टी, बैकपेन की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती - Rajnath Singh Discharge - RAJNATH SINGH DISCHARGE

Rajnath Singh Health Update: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबियत ठीक होने के बाद आज उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई. पीठ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें गुरुवार को एम्स में भर्ती कराया गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एम्स से मिली छुट्टी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एम्स से मिली छुट्टी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: बैक पेन की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराए गए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबियत ठीक होने के बाद शनिवार दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एम्स मीडिया सेल की प्रभारी प्रोफेसर रीमा दादा के अनुसार, राजनाथ सिंह को दो बजे छुट्टी दी गई. सिंह की एम्स में एमआरआई सहित कई जांचें की गई. उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड रूम नंबर 101 में भर्ती कराया गया था.

न्यूरो सर्जन डॉक्टर अमोल रहेजा की देखरेख में उनकी स्वास्थ्य संबंधी कई जांचें हुईं. जांच में कोई खास समस्या सामने न आने पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें छुट्टी देने का निर्णय लिया. बता दें कि 73 वर्षीय राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से लगातार तीसरी सांसद बने हैं. इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी केंद्र सरकार में दो बार से केंद्रीय रक्षा मंत्री हैं.

पहली बार के कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री बनाया गया था. उन्हें सबसे पहले अटल जी की सरकार में राज्यसभा सांसद रहते हुए परिवहन मंत्री बनाया गया था. फिर वर्ष 2001 से 2002 तक वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे. 2002 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार के बाद उन्हें वापस अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया था.

राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा व विधानपरिषद और संसद के दोनों सदनों राज्यसभा व लोकसभा के सदस्य होने का गौरव प्राप्त है. वह दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भी कुछ दिन पहले एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें भी एम्स से तबीयत ठीक होने पर 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी गई थी.

नई दिल्ली: बैक पेन की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराए गए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबियत ठीक होने के बाद शनिवार दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एम्स मीडिया सेल की प्रभारी प्रोफेसर रीमा दादा के अनुसार, राजनाथ सिंह को दो बजे छुट्टी दी गई. सिंह की एम्स में एमआरआई सहित कई जांचें की गई. उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड रूम नंबर 101 में भर्ती कराया गया था.

न्यूरो सर्जन डॉक्टर अमोल रहेजा की देखरेख में उनकी स्वास्थ्य संबंधी कई जांचें हुईं. जांच में कोई खास समस्या सामने न आने पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें छुट्टी देने का निर्णय लिया. बता दें कि 73 वर्षीय राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से लगातार तीसरी सांसद बने हैं. इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी केंद्र सरकार में दो बार से केंद्रीय रक्षा मंत्री हैं.

पहली बार के कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री बनाया गया था. उन्हें सबसे पहले अटल जी की सरकार में राज्यसभा सांसद रहते हुए परिवहन मंत्री बनाया गया था. फिर वर्ष 2001 से 2002 तक वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे. 2002 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार के बाद उन्हें वापस अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया था.

राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा व विधानपरिषद और संसद के दोनों सदनों राज्यसभा व लोकसभा के सदस्य होने का गौरव प्राप्त है. वह दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भी कुछ दिन पहले एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें भी एम्स से तबीयत ठीक होने पर 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.