मदुरै: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के दर्शन किए. बता दें, राज्य के नामक्कल, तिरुवरूर, राजपलायम और अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पूरा करने के बाद सोमवार रात को मदुरै के एक होटल में रुके थे.
मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक राजनाथ सिंह की सुरक्षा को देखते हुए कड़ी व्यवस्था की गई थी. मीनाक्षी अम्मन मंदिर तक भारी पुलिस सुरक्षा लगाई गई थी. केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा कारणों से मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. जब रक्षा मंत्री मंदिर आये तो मंदिर प्रशासन की तरफ से उनका सम्मान किया गया.
मीनाक्षी अम्मन मंदिर में अम्मान के दर्शन करने से पहले उन्होंने वहां मुक्कुरुनी विनायक के दर्शन किये और फिर मीनाक्षी अम्मन और सामी के दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने वहां पोट्टामराई तालाब के सामने फोटो ली. सामी दर्शन के आधे घंटे बाद राजनाथ सिंह मदुरै एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
बता दें, तमिलनाडु में पहले ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान है. ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. सभी पार्टियों के नेता और मंत्री भी अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं.