कोरबा: SECL के कुसमुंडा कोयला खदान में शनिवार को तेज बारिश के बाद एक अधिकारी बहकर लापता हो गए थे. रविवार के अधिकारी की डेड बॉडी मिल गई है. अफसर की तलाश में शनिवार को रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बचाव दल के सदस्यों ने सुबह के वक्त अधिकारी की डेड बॉडी को बरामद कर लिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ था उस वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि कैसे तेज बहाव के बीच पाच से छह लोग बचने की कोशिश कर रहे हैं. तेज बहाव की चपेट में आकर एक अफसर पानी के बहाव में बह गए. लापता अफसर की तलाश के लिए SDRF और SECL की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था.
असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र नागरकर की डेड बॉडी मिली: शनिवार को कोरबा के कुसमुंडा में तीन बजे जोरदार बारिश हुई. भारी बारिश के चलते खदान के ओवर बर्डन की ओर पानी का तेज सैलाब आया. पानी के तेज बहाव में खदान में काम कर रहे पांच से छह लोग फंस गए. जितेंद्र नागरकर को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारी मौके से निकलने में कामयाब रहे. असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र की तलाश में रेस्क्यू टीम को लगाया गया. शनिवार रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अफसर की डेड बॉडी रविवार की सुबह मिली. भारी बारिश और तेज बहाव के चलते खदान में दलदल जैसे हालात बन गए थे.
दुनिया के दस बड़े कोयला खदानों में कुसमुंडा शामिल है: रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा का कुसमुंडा कोयला खदान दुनिया के दस बड़े कोयला खदानों में शुमार है. कुसमुंडा कोयला खदान से बड़ी मात्रा में कोयला का उत्पादन किया जाता है. कुसमुंडा के खदान से निकला कोयला देश के कई राज्यों में जाता है. खदान में हादसा कैसे हुआ अब इसकी जांच होगी. बताया जा रहा है कि ओवर बर्डन के बीच इतना पानी कैसे जमा हुआ इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी.