नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके में एक मकान के अंदर से तीन लोगों की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस टीम के अलावा जिला के डीसीपी अंकित सिंह भी मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन की जा रही है. शुरूआती जांच में पता चला कि मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं. जबकि तीसरा उनके साथ काम करने वाला नौकर है.
कमरा अंदर से बंद था. शुरुआती जांच में मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है. क्योंकि कमरे के अंदर सिलेंडर मिला है, जिसका नॉब खुला हुआ था. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए द्वारका जिला के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि शाम 6:30 बजे के बाद एक पीसीआर कॉल पुलिस को मिली. बताया गया कि डाबड़ी थाना के सीतापुरी RZ ब्लॉक के एक मकान में दो आदमी बेहोश पड़े हैं और ब्लड निकल रहा है. इस सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
जब पुलिस टीम कमरे के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि तीन लोग उसके अंदर अनकॉन्शस हालत में पड़े हुए थे. बाद में उनकी पहचान अमित और सोनू के रूप में हुई. जबकि तीसरे की पहचान उनके नौकर के रूप में हुई. दोनों भाई यहां पर किराए पर रहते थे, नौकर भी साथ रहता था. मकान मालिक का नाम भक्त राम पता चला है, जिसने किराए पर इन्हें रहने के लिए कमरा दिया था. पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा की मौत की वजह क्या है. फिलहाल, मौत का मामला दम घुटने की वजह से बताया जा रहा है. क्राइम टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है.