ETV Bharat / bharat

शराब कारोबारी पोंटी चड्ढ़ा का 400 करोड़ का फार्म हाउस ध्वस्त, DDA की दो दिनों से कार्रवाई जारी

चर्चित शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के करोड़ों रुपये के फार्महाउस को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया. अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर डीडीए ने यह कार्रवाई की. इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 6:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने शराब व्यापारी पोंटी चड्ढा के फार्म हाउस पर डीडीए का बुलडोजर चला. डीडीए ने 400 करोड़ की लागत से दस एकड़ में बने फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया. डीडीए ने पांच एकड़ सरकारी जमीन पर अपना दावा करते हुए यह कारवाई की है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रही. डीडीए के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि विध्वंस शुक्रवार और शनिवार को हुआ.

छतरपुर में दस एकड़ जमीन में शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा का लगभग 400 करोड़ की लागत से एक फार्म हाउस बना हुआ है. फार्म हाउस का निर्माण डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से किया गया था. अवैध रूप से बने फार्म हाउस को तोड़ने के लिए डीडीए ने जमीन की पेमाइश की और उसके बाद पांच एकड़ जमीन पर कारवाई करने का दावा किया था. सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए शनिवार सुबह दस बजे टीम ने पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से फार्म हाउस के मुख्य भवन को ध्वस्त करने की कारवाई की.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘अनधिकृत कब्जा और अवैध निर्माण वाली सरकारी जमीन को पुनः प्राप्त करने की अपनी कवायद जारी रखते हुए, डीडीए ने शुक्रवार को छतरपुर में लगभग 10 एकड़ में फैले हाई-प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा उर्फ गुरदीप सिंह के 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया।’’ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में शुक्रवार को पांच एकड़ जमीन पर कब्जा हटाने का दावा किया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को फार्महाउस की शेष भूमि पर बनी मुख्य इमारत को ध्वस्त कर दिया गया. इस कारवाई के दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें : सराय काले खां के यमुना किनारे इलाके में गरजेगा बुलडोजर, डीडीए ने चस्पा किया नोटिस

ये भी पढ़ें : सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर के घर पर चला बुलडोजर, तो वकील हसन का छलका दर्द

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने शराब व्यापारी पोंटी चड्ढा के फार्म हाउस पर डीडीए का बुलडोजर चला. डीडीए ने 400 करोड़ की लागत से दस एकड़ में बने फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया. डीडीए ने पांच एकड़ सरकारी जमीन पर अपना दावा करते हुए यह कारवाई की है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रही. डीडीए के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि विध्वंस शुक्रवार और शनिवार को हुआ.

छतरपुर में दस एकड़ जमीन में शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा का लगभग 400 करोड़ की लागत से एक फार्म हाउस बना हुआ है. फार्म हाउस का निर्माण डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से किया गया था. अवैध रूप से बने फार्म हाउस को तोड़ने के लिए डीडीए ने जमीन की पेमाइश की और उसके बाद पांच एकड़ जमीन पर कारवाई करने का दावा किया था. सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए शनिवार सुबह दस बजे टीम ने पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से फार्म हाउस के मुख्य भवन को ध्वस्त करने की कारवाई की.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘अनधिकृत कब्जा और अवैध निर्माण वाली सरकारी जमीन को पुनः प्राप्त करने की अपनी कवायद जारी रखते हुए, डीडीए ने शुक्रवार को छतरपुर में लगभग 10 एकड़ में फैले हाई-प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा उर्फ गुरदीप सिंह के 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया।’’ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में शुक्रवार को पांच एकड़ जमीन पर कब्जा हटाने का दावा किया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को फार्महाउस की शेष भूमि पर बनी मुख्य इमारत को ध्वस्त कर दिया गया. इस कारवाई के दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें : सराय काले खां के यमुना किनारे इलाके में गरजेगा बुलडोजर, डीडीए ने चस्पा किया नोटिस

ये भी पढ़ें : सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर के घर पर चला बुलडोजर, तो वकील हसन का छलका दर्द

Last Updated : Mar 4, 2024, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.