ETV Bharat / bharat

बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर, अब आम श्रद्धालु भी कर सकेंगे केदारनाथ गर्भगृह के दर्शन - Kedarnath Yatra 2024 - KEDARNATH YATRA 2024

Kedarnath Sanctum Sanctorum Darshan विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. आज से आम भक्त भी गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकते है. इससे पहले सिर्फ वीआईपी को ही केदारनाथ धाम में गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे थे, जिसकी तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया था. वहीं, वीआईपी दर्शन फिलहाल बंद रहेंगे. जबकि, अभी तक 3 लाख 20 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

Kedarnath Sanctum Sanctorum Darshan
केदारनाथ धाम (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 3:58 PM IST

Updated : May 21, 2024, 6:32 PM IST

केदारनाथ गर्भगृह में दर्शन शुरू (वीडियो- तीर्थ पुरोहित)

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से गर्भगृह दर्शन शुरू हो गए हैं. अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर मंदिर में भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए फिलहाल वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे. जो भक्त चार्टर्ड से केदारनाथ पहुंचेंगे, वही वीआईपी गेट से अंदर जा सकते हैं. घोड़े-खच्चर, हेलीकॉप्टर, डंडी-कंडी और पैदल पहुंचने वाले भक्त लाइन में लगकर ही दर्शन करेंगे.

दरअसल, केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड 37 हजार से ज्यादा भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि, अभी तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जो कि एक नया कीर्तिमान बन गया है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के दर्शन बंद कर दिए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन खोल दिए गए हैं.

केदारनाथ पंडा समाज ने वीआईपी दर्शन का किया था विरोध: अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले सभी भक्त बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, केदार धाम में अभी भी वीआईपी दर्शन बंद हैं. एक बार मंदिर समिति वीआईपी दर्शन खोलना चाहती थी, लेकिन केदारनाथ पंडा समाज के विरोध के कारण मंदिर समिति ने फिलहाल वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई है. सभी भक्तों को लाइन में लगकर ही बाबा केदार के दर्शन होंगे.

वहीं, दूसरी ओर रोजाना केदार धाम पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. रविवार यानी 19 मई को जहां 34 हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए तो वहीं सोमवार यानी 20 मई को यह आकंड़ा 37 हजार पार हो गया. अब कुछ दिनों बाद स्कूली छुट्टियां पड़ने वाली है, ऐसे में धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा हो सकता है. केदारनाथ धाम में हेलीपैड से लेकर मंदिर तक यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है.

"जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के आपसी समन्वय के बाद केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है. बीते रोज स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने गर्भगृह को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन जिला प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के आपसी सहमति के बाद मंगलवार यानी 21 मई से केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, जिसके बाद श्रद्धालु गर्भगृह के दर्शन कर रहे हैं." -आरसी तिवारी, कार्यकारी अधिकारी, बदरी केदार मंदिर समिति

ये भी पढ़ें-

केदारनाथ गर्भगृह में दर्शन शुरू (वीडियो- तीर्थ पुरोहित)

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से गर्भगृह दर्शन शुरू हो गए हैं. अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर मंदिर में भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए फिलहाल वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे. जो भक्त चार्टर्ड से केदारनाथ पहुंचेंगे, वही वीआईपी गेट से अंदर जा सकते हैं. घोड़े-खच्चर, हेलीकॉप्टर, डंडी-कंडी और पैदल पहुंचने वाले भक्त लाइन में लगकर ही दर्शन करेंगे.

दरअसल, केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड 37 हजार से ज्यादा भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि, अभी तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जो कि एक नया कीर्तिमान बन गया है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के दर्शन बंद कर दिए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन खोल दिए गए हैं.

केदारनाथ पंडा समाज ने वीआईपी दर्शन का किया था विरोध: अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले सभी भक्त बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, केदार धाम में अभी भी वीआईपी दर्शन बंद हैं. एक बार मंदिर समिति वीआईपी दर्शन खोलना चाहती थी, लेकिन केदारनाथ पंडा समाज के विरोध के कारण मंदिर समिति ने फिलहाल वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई है. सभी भक्तों को लाइन में लगकर ही बाबा केदार के दर्शन होंगे.

वहीं, दूसरी ओर रोजाना केदार धाम पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. रविवार यानी 19 मई को जहां 34 हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए तो वहीं सोमवार यानी 20 मई को यह आकंड़ा 37 हजार पार हो गया. अब कुछ दिनों बाद स्कूली छुट्टियां पड़ने वाली है, ऐसे में धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा हो सकता है. केदारनाथ धाम में हेलीपैड से लेकर मंदिर तक यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है.

"जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के आपसी समन्वय के बाद केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है. बीते रोज स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने गर्भगृह को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन जिला प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के आपसी सहमति के बाद मंगलवार यानी 21 मई से केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, जिसके बाद श्रद्धालु गर्भगृह के दर्शन कर रहे हैं." -आरसी तिवारी, कार्यकारी अधिकारी, बदरी केदार मंदिर समिति

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 21, 2024, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.