ETV Bharat / bharat

अमरनाथ नहीं जा पाए तो यहां कीजिए बाबा बर्फानी के दर्शन, उत्तराखंड की इस गुफा में बना बर्फ का शिवलिंग - TIMMERSAIN MAHADEV CAVE

नीती घाटी में है टिम्मरसैंण महादेव की गुफा, दिसंबर से मार्च तक होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, नये साल के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
टिम्मरसैंण शीतकालीन यात्रा (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 1:22 PM IST

चमोली: अगर आपने क्रिसमस डे और 31 दिसंबर न्यू ईयर के जश्न के लिए शीतकालीन पर्यटन स्थली औली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है, तो कृपया आज ही अपनी यात्रा रूपरेखा में एक स्थान एड कर लीजिए. औली से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर धौली गंगा घाटी के अंतिम छोर पर बसे खूबसूरत ऋतु प्रवासी गांव नीती के समीप एक प्राकृतिक गुफा में विराजित बाबा बर्फानी के दर्शनों का कार्यक्रम भी जरूर बना लें. यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही आध्यात्मिक सुन्दरता की भी अनुभूति होती है.

टिम्मरसैंण में कीजिए बाबा बर्फानी के दर्शन: रविवार से हुई जोरदार बर्फबारी के बाद भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं. यहां बाबा बर्फानी की गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरने लगा है. दर्शनों के लिए यहां लगातार शीतकाल में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने लगी है. टिम्मरसैंण महादेव की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंच रहे हैं.

टिम्मरसैंण गुफा में बर्फ के शिवलिंग ने लिया आकार (VIDEO- ETV Bharat)

टिम्मरसैंण में बर्फ से बना शिवलिंग: जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है. यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं. यहां बाबा बर्फानी बड़े शिवलिंग के आकार में उभरते हैं. टिम्मरसैंण का ये बर्फ का शिवलिंग बाबा अमरनाथ की याद दिलाता है.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
टिम्मरसैंण महादेव गुफा में बना बर्फ का शिवलिंग (PHOTO- ETV BHARAT)

नीती घाटी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा: इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद अब नीती घाटी में मौसम और खुशगवार बना हुआ है. लिहाजा काफी तादाद में पर्यटक नीती गमशाली पहुंच रहे हैं. वहीं बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने के बाद नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां झरने नदी-नाले जमकर बर्फ में तब्दील हो गए हैं. टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बर्फानी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
श्रद्धालु और पर्यटक टिम्मरसैंण महादेव गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन को पहुंच रहे हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

विंटर 4x4 नीती घाटी अभियान का आनंद लें: औली से नीती टिम्मरसैंण महादेव गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहुंचे पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां पहुंच कर उन्हें सच में आध्यात्मिक शांति की जो अनुभूति हुई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया सकता है. PAC एडवेंचर औली द्वारा चलाए जा रहे विंटर 4x4 नीती घाटी अभियान के तहत यहां अब बड़ी संख्या में इस विंटर सीजन में पर्यटकों का आवागमन होने लगा है. पर्यटक यहां दो से तीन दिन नीती घाटी की ठंडी सर्द वादियों में घूम रहे हैं और इसे मिनी स्पीति वैली नाम दे रहे हैं.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
टिम्मरसैंण में झरने जम गए हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

साहसिक पर्यटन कारोबारी युवाओं का अभियान: नीती घाटी में एडवेंचर टूरिज्म और विंटर टूरिज्म के साथ-साथ घाटी को शीतकालीन पर्यटन स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विंटर 4×4 एक्सपीडिशन शुरू किया गया है. ये एक विंटर जीप सफारी पैकेज टूर है. इसे सीमांत नीती मलारी घाटी और जोशीमठ क्षेत्र के कुछ साहसिक पर्यटन कारोबारी युवा चला रहे हैं. 9 दिसंबर को पहले दिन विंटर डेस्टिनेशन औली से इस विंटर 4×4 नीती एक्सपीडिशन में चार पर्यटकों ने शिरकत की. इन लोगों ने धौली गंगा घाटी, मलारी नीती घाटी में विंटर सीजन पर्यटन का लुत्फ उठाया.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
नीती घाटी का मनमोहक दृश्य (PHOTO- ETV BHARAT)

कैसे पहुंचें नीती घाटी: नीती घाटी तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं. बस या कैब की सुविधा भी उपलब्ध है. हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचकर आप जोशीमठ के लिए बस से जा सकते हैं. टैक्सी बुक करने का ऑप्शन भी है. यहाँ से लगभग 80 किमी दूर नीती घाटी में नीती गांव है.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
विंटर 4x4 नीती घाटी अभियान का आनंद लें (PHOTO- ETV BHARAT)
ये भी पढ़ें:

चमोली: अगर आपने क्रिसमस डे और 31 दिसंबर न्यू ईयर के जश्न के लिए शीतकालीन पर्यटन स्थली औली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है, तो कृपया आज ही अपनी यात्रा रूपरेखा में एक स्थान एड कर लीजिए. औली से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर धौली गंगा घाटी के अंतिम छोर पर बसे खूबसूरत ऋतु प्रवासी गांव नीती के समीप एक प्राकृतिक गुफा में विराजित बाबा बर्फानी के दर्शनों का कार्यक्रम भी जरूर बना लें. यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही आध्यात्मिक सुन्दरता की भी अनुभूति होती है.

टिम्मरसैंण में कीजिए बाबा बर्फानी के दर्शन: रविवार से हुई जोरदार बर्फबारी के बाद भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं. यहां बाबा बर्फानी की गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरने लगा है. दर्शनों के लिए यहां लगातार शीतकाल में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने लगी है. टिम्मरसैंण महादेव की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंच रहे हैं.

टिम्मरसैंण गुफा में बर्फ के शिवलिंग ने लिया आकार (VIDEO- ETV Bharat)

टिम्मरसैंण में बर्फ से बना शिवलिंग: जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है. यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं. यहां बाबा बर्फानी बड़े शिवलिंग के आकार में उभरते हैं. टिम्मरसैंण का ये बर्फ का शिवलिंग बाबा अमरनाथ की याद दिलाता है.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
टिम्मरसैंण महादेव गुफा में बना बर्फ का शिवलिंग (PHOTO- ETV BHARAT)

नीती घाटी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा: इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद अब नीती घाटी में मौसम और खुशगवार बना हुआ है. लिहाजा काफी तादाद में पर्यटक नीती गमशाली पहुंच रहे हैं. वहीं बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने के बाद नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां झरने नदी-नाले जमकर बर्फ में तब्दील हो गए हैं. टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बर्फानी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
श्रद्धालु और पर्यटक टिम्मरसैंण महादेव गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन को पहुंच रहे हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

विंटर 4x4 नीती घाटी अभियान का आनंद लें: औली से नीती टिम्मरसैंण महादेव गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहुंचे पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां पहुंच कर उन्हें सच में आध्यात्मिक शांति की जो अनुभूति हुई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया सकता है. PAC एडवेंचर औली द्वारा चलाए जा रहे विंटर 4x4 नीती घाटी अभियान के तहत यहां अब बड़ी संख्या में इस विंटर सीजन में पर्यटकों का आवागमन होने लगा है. पर्यटक यहां दो से तीन दिन नीती घाटी की ठंडी सर्द वादियों में घूम रहे हैं और इसे मिनी स्पीति वैली नाम दे रहे हैं.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
टिम्मरसैंण में झरने जम गए हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

साहसिक पर्यटन कारोबारी युवाओं का अभियान: नीती घाटी में एडवेंचर टूरिज्म और विंटर टूरिज्म के साथ-साथ घाटी को शीतकालीन पर्यटन स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विंटर 4×4 एक्सपीडिशन शुरू किया गया है. ये एक विंटर जीप सफारी पैकेज टूर है. इसे सीमांत नीती मलारी घाटी और जोशीमठ क्षेत्र के कुछ साहसिक पर्यटन कारोबारी युवा चला रहे हैं. 9 दिसंबर को पहले दिन विंटर डेस्टिनेशन औली से इस विंटर 4×4 नीती एक्सपीडिशन में चार पर्यटकों ने शिरकत की. इन लोगों ने धौली गंगा घाटी, मलारी नीती घाटी में विंटर सीजन पर्यटन का लुत्फ उठाया.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
नीती घाटी का मनमोहक दृश्य (PHOTO- ETV BHARAT)

कैसे पहुंचें नीती घाटी: नीती घाटी तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं. बस या कैब की सुविधा भी उपलब्ध है. हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचकर आप जोशीमठ के लिए बस से जा सकते हैं. टैक्सी बुक करने का ऑप्शन भी है. यहाँ से लगभग 80 किमी दूर नीती घाटी में नीती गांव है.

TIMMERSAIN MAHADEV CAVE
विंटर 4x4 नीती घाटी अभियान का आनंद लें (PHOTO- ETV BHARAT)
ये भी पढ़ें:
Last Updated : Dec 11, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.