दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के करकावाड़ा में शनिवार को पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जिस नक्सली को मार गिराया है उसकी पहचान पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर के तौर पर हुई है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी ने इस बात की पुष्टि की है. करकावाड़ा इलाका दंतेवाड़ा के गीदम में पड़ता है.
खुफिया इनपुट पर गीदम पहुंची फोर्स: दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि गीदम के जंगलों में नक्सली सगनु, कृष्णा, मिट्टू सहित 10 से 15 माओवादी मौजूद है. इस इंटेल पर दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने पुलिस फोर्स की टीम तैयार की और उस इलाके में ऑपरेशन के लिए भेजा. इंद्रावती नदी को पार कर सुरक्षाबलों की टीम गीदम के करकावाड़ा के जंगलों में पहुंची. जैसे ही सिक्योरिटी फोर्स के जवान करकावाड़ा के पहाड़ियों पर पहुंचे नक्सलियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया और बाकी माओवादी मौके से फरार हो गए.
सर्चिंग में एक नक्सली का शव बरामद: एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया और इसमें एक नक्सली की लाश मिली. माओवादी की पहचान परमेश वेक्को के रूप में हुई. यह नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में कार्य करता था. सुरक्षाबलों को मौके से बीजीएल लॉन्चर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सल वर्दी, जूते चप्पल और नक्सल सामग्री मिली है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी रामकुमार बर्मन का दावा है कि इस एनकाउंटर में और भी नक्सली मारे गए हैं.
"दंतेवाड़ा पुलिस की टीम जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. इसी के तहत शनिवार 10 अगस्त को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की स्माल एक्शन टीम के जवानों को एक इनपुट मिला. जिसमें यह पता चला की गीदम के गुमलनार गिरसापारा करकावाडा के जंगलों में 10 से 15 माओवादी मौजूद हैं. दंतेवाड़ा एसपी के निर्देश पर फोर्स की टीम वहां पहुंची. सुरक्षाबलों के जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग की तो फोर्स ने भी जवाब दिया. जिसमें एक नक्सली ढेर हुआ है. इसकी पहचान परमेश वेक्को के रूप में की गई है": रामकुमार बर्मन, एएसपी, दंतेवाड़ा
मारे गए नक्सली की उम्र महज 25 साल है. वह दंतेवाड़ा में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है. बारसूर में उसके खिलाफ एक केस दर्ज है.