ETV Bharat / bharat

दमोह में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौके पर मौत, 5 एक ही परिवार के - Damoh Road Accident - DAMOH ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मारी. इस हादसे में ऑटो में सवार 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 3 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है. मरने वाले 5 लोग एक ही परिवार के हैं.

Damoh Road Accident
ऑटो में फंसे शवों व घायलों को जेसीबी से निकाला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:02 PM IST

दमोह। मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हुई. दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को खतरनाक टक्कर मारी. हादसे में मृतकों की संख्या 4 से बढ़कर 7 हो गई है. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे. इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने जांबाजी दिखाते हुए ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे.

ऑटो में फंसे शवों व घायलों को जेसीबी से निकाला

दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया "यह घटना दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच समन्ना गांव के पास हुई. घायलों को सड़क पर बनाए गए विशेष गलियारे के जरिए जबलपुर पहुंचाया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया." मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक और ऑटो के बीच फंसे शवों और घायलों और को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं.

दमोह में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौके पर मौत (ETV BHARAT)

नशे में मिला ट्रक ड्राइवर, पुलिस ने कराया मेडिकल

पुलिस के अनुसार पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में ट्रक चला रहा था. उसे पुलिस मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वह इतने नशे में था कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं दिखा. हादसे के बाद उसे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी. पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, जिसमें ये बात सामने आई कि आरोपी शराब के नशे में ट्रक चला रहा था.

Damoh Horrific Road Accident
ग्रामीणों ने ऑटो में फंसे लोगों को निकाला (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

उज्जैन में दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रही बच्ची को हार्वेस्टर ने कुचला, हुई मौत

नीमच में हुआ भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, महिला-बच्चे सहित 4 घायल

मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के, दमोह निवासी

हादसे में मरने वाले 5 लोग राकेश गुप्ता के परिवार के हैं. इसमें राकेश की भी मौत हुई है. सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले हैं और बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे. मृतकों के नाम हैं - साक्षी पुत्री राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पुत्र रामचरण गुप्ता, आलोक गुप्ता महेश गुप्ता, अजय गुप्ता अभय गुप्ता एवं शिव गुप्ता.

दमोह। मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हुई. दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को खतरनाक टक्कर मारी. हादसे में मृतकों की संख्या 4 से बढ़कर 7 हो गई है. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे. इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने जांबाजी दिखाते हुए ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे.

ऑटो में फंसे शवों व घायलों को जेसीबी से निकाला

दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया "यह घटना दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच समन्ना गांव के पास हुई. घायलों को सड़क पर बनाए गए विशेष गलियारे के जरिए जबलपुर पहुंचाया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया." मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक और ऑटो के बीच फंसे शवों और घायलों और को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं.

दमोह में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौके पर मौत (ETV BHARAT)

नशे में मिला ट्रक ड्राइवर, पुलिस ने कराया मेडिकल

पुलिस के अनुसार पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में ट्रक चला रहा था. उसे पुलिस मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वह इतने नशे में था कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं दिखा. हादसे के बाद उसे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी. पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, जिसमें ये बात सामने आई कि आरोपी शराब के नशे में ट्रक चला रहा था.

Damoh Horrific Road Accident
ग्रामीणों ने ऑटो में फंसे लोगों को निकाला (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

उज्जैन में दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रही बच्ची को हार्वेस्टर ने कुचला, हुई मौत

नीमच में हुआ भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, महिला-बच्चे सहित 4 घायल

मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के, दमोह निवासी

हादसे में मरने वाले 5 लोग राकेश गुप्ता के परिवार के हैं. इसमें राकेश की भी मौत हुई है. सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले हैं और बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे. मृतकों के नाम हैं - साक्षी पुत्री राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पुत्र रामचरण गुप्ता, आलोक गुप्ता महेश गुप्ता, अजय गुप्ता अभय गुप्ता एवं शिव गुप्ता.

Last Updated : Sep 24, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.