ETV Bharat / bharat

प्रचंड गर्मी में फटने लगा सिलेंडर !...ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी...3 लोग झुलसे - Cylinder Burst in Fatehabad - CYLINDER BURST IN FATEHABAD

Cylinder kept outside the shop in Fatehabad of Haryana burst : हरियाणा के फतेहाबाद में दुकान के बाहर रखे सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.

Cylinder kept outside the shop in Fatehabad of Haryana burst 3 including father and son burnt
फतेहाबाद में दुकान के बाहर रखा सिलेंडर फटा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 29, 2024, 2:19 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा हो गया है. यहां दुकान के बाहर रखा सिलेंडर फट गया है जिससे बाप-बेटा समेत 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.

दुकान में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट : फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान में बुधवार को वेल्डिंग करने के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला सिलेंडर अचानक से फट गया. ब्लास्ट के बाद कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान का मालिक, उसका बेटा समेत 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. हादसे के बाद तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया. पिता-पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

फतेहाबाद में दुकान के बाहर रखा सिलेंडर फटा (ETV BHARAT)

ब्लास्ट में झुलसे 3 लोग : हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि रतिया के बुडलाडा रोड पर बिरजू नाम का शख्स कबाड़ की दुकान चलाता है. दुकान पर आने वाले लोहे के सामान को काटने के लिए कटर और वेल्डिंग का सामान रखा था. वेल्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिलेंडर दुकान के बाहर ही पड़ा था और गर्मी के चलते उसमें ब्लास्ट हो गया. जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां बिरजू, उसका बेटा और रविंद्र नाम का शख्स मौजूद था, तीनों ब्लास्ट के बाद लगी आग से झुलस गए. ब्लास्ट के बाद लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे की ख़बर फायर ब्रिगेड को भी भेजी गई जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए. ब्लास्ट के बाद लगी आग से कबाड़ का सामान पूरा जलकर खाक हो गया है.

सिलेंडर ब्लास्ट में बाप-बेटा समेत 3 झुलसे (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"

ये भी पढ़ें : कपड़ों में घुस गया ज़हरीला कोबरा...मौत को सामने देख निकल गई महिला की चीखें...

ये भी पढ़ें : पुणे के बाद गुरुग्राम में रफ्तार के "नशे" का कहर...स्कूटी सवार को टक्कर मारकर रईसजादा फरार...सीसीटीवी में कैद हादसा

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा हो गया है. यहां दुकान के बाहर रखा सिलेंडर फट गया है जिससे बाप-बेटा समेत 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.

दुकान में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट : फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान में बुधवार को वेल्डिंग करने के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला सिलेंडर अचानक से फट गया. ब्लास्ट के बाद कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान का मालिक, उसका बेटा समेत 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. हादसे के बाद तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया. पिता-पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

फतेहाबाद में दुकान के बाहर रखा सिलेंडर फटा (ETV BHARAT)

ब्लास्ट में झुलसे 3 लोग : हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि रतिया के बुडलाडा रोड पर बिरजू नाम का शख्स कबाड़ की दुकान चलाता है. दुकान पर आने वाले लोहे के सामान को काटने के लिए कटर और वेल्डिंग का सामान रखा था. वेल्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिलेंडर दुकान के बाहर ही पड़ा था और गर्मी के चलते उसमें ब्लास्ट हो गया. जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां बिरजू, उसका बेटा और रविंद्र नाम का शख्स मौजूद था, तीनों ब्लास्ट के बाद लगी आग से झुलस गए. ब्लास्ट के बाद लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे की ख़बर फायर ब्रिगेड को भी भेजी गई जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए. ब्लास्ट के बाद लगी आग से कबाड़ का सामान पूरा जलकर खाक हो गया है.

सिलेंडर ब्लास्ट में बाप-बेटा समेत 3 झुलसे (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"

ये भी पढ़ें : कपड़ों में घुस गया ज़हरीला कोबरा...मौत को सामने देख निकल गई महिला की चीखें...

ये भी पढ़ें : पुणे के बाद गुरुग्राम में रफ्तार के "नशे" का कहर...स्कूटी सवार को टक्कर मारकर रईसजादा फरार...सीसीटीवी में कैद हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.