हैदराबाद : हाल ही में साइबर जालसाजों ने खुद को CBI का अधिकारी बताकर हैदराबाद के एक डॉक्टर से 48 लाख रुपये लूट लिए. साइबर जालसाजों ने डॉक्टर को फोन कर कहा कि उसके नाम पर एक पार्सल मलेशिया से दिल्ली पहुंचा है. उस पार्सल में ड्रग्स है. जालसाजों ने डॉक्टर को धमकाते हुए कहा कि वह सीबीआई का अधिकारी है. इस मामले में उसके नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. साइबर जालसाजों ने वारंट की एक कॉपी डॉक्टर के व्हाट्सएप नंबर पर भी सेन्ड की.
जालसाजों ने डॉक्टर को वारंट की कॉपी सेन्ड कर कहा कि उन्हें इस मामले में दिल्ली की अदालत में पेश होना होगा, अगर अदालत में पेश नहीं होते हैं तो अगले ही दिन हैदराबाद पुलिस उसके घर आकर उसे गिरफ्तार कर लेगी और जांच में सहयोग करेगी.
पीड़ित डॉक्टर इस फोन कॉल से डर गया और उसने वैसा ही किया जैसा जालसाजों ने करने को कहा. पीड़ित डॉक्टर से खुद को एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी बताने वाले जालसाज करीब दो घंटे तक डॉक्टर से व्हाट्सएप पर कई सवाल पूछा, फिर उसने पीड़ित से उसके बैंक डिटेल के बारे में पूछताछ की.
कुछ देर बाद ठगों ने डॉक्टर से सुरक्षा निधि के तहत कुछ रकम देने को कहा. जब पीड़ित ने बताया कि उसके खाते में सिर्फ 3 हजार रुपये है, तब ठगों ने उससे बैंक में जमा रकम की जानकारी मांगी. डरे सहमे पीड़ित ने बताया कि उसके पास 25-25 लाख रुपये के दो फिक्स्ड डिपॉजिट हैं. जालसाजों ने पीड़ित से उस राशी को एक गुप्त आरबीआई खाते में जमा करने के लिए कहा.
पीड़ित ने साइबर जालसाजों के बताए गए खाते में 48 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. जिसके कुछ ही देर में उसे पता चला की उसके साथ फ्रॉड हुआ है. कोई पार्सल नहीं आया था. जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने जालसाजों के खिलाफ तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर बाद में हैदराबाद साइबर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-