हल्द्वानी(उत्तराखंड): बनभूलपुरा हिंसा के 9 दिन हो चुके हैं. हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा से दिन का कर्फ्यू हटा लिया है, जबकि रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हालात में सुधार के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात काफी सुधर चुके हैं, जिसको देखते हुए शनिवार से कर्फ्यू में दिन की ढील दी गई है.ढील के दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगे और लोगों की आवाजाही बनी रहेगी.
जिलाधिकारी वंदना सिंह के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार शनिवार से कर्फ्यू में काफी छूट प्रदान की गई है. बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली शनि बाजार के उत्तरी क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक छूट रहेगी. जबकि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू में तीन घंटे के ढील दी गई है, जहां सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. इस दौरान क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं.
इसके अलावा बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक के बगीचे के आसपास 100 मीटर के परिधि में पूर्णता कर्फ्यू रहेगा और किसी को भी वहां पर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं.परिस्थितियों के अनुसार कर्फ्यू में समय के अनुसार आगे भी ढील दी जाएगी. स्कूली बच्चों के बोर्ड के परीक्षाएं भी हैं, जिसको ध्यान में रखा गया.
गौरतलब है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने अवैध नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान बवाल और आगजनी हुई थी. जिसमें पांच लोगों की जान चली गई, जबकि सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. पुलिस प्रशासन उपद्रवियों को चिन्हित कर उनको जेल भेजने का काम कर रहा है. बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात सामान्य हो रहे हैं.हालात सामान्य रहे तो क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पूरी तरह से कर्फ्यू को हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
- हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका
- हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जारी किया नंबर, कॉल कर दे सकते हैं सबूत
- बनभूलपुरा में कर्फ्यू में तीन से आठ घंटे की ढील, बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, ADG प्रशासन ने अस्थायी पुलिस चौकी का लिया जायजा