सुकमा: सुकमा में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर कर खुदकुशी कर ली है. इस घटना के बाद जवान की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान बिहार के रोहतास का रहने वाला था. वह दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ के 150वीं कैंप में तैनात था. इसी कैंप में उसने खुद को गोली मारी है. घटना के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
दूसरे जवान की राइफल से मारी गोली: सीआरपीएफ जवान ने दूसरे जवान की रायफल से खुद को गोली मारी. इस घटना के बाद मौके पर ही जवान ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जवान मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जवान बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है. उसका नाम रौशन सिंह है. रात 9.30 बजे उसने खुद को गोली मारी है.
सीआरपीएफ के अधिकारियों की प्रतिक्रिया बाकी: इस घटना पर ईटीवी भारत ने सीआरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क साधा. लेकिन किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई है. पूरे मामले में पुलिस की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों में इस तरह की घटनाएं खासकर खुदकुशी की घटनाओं में बीते दिनों इजाफा देखा गया है. जवान अक्सर टेंशन में इस तरह का कदम उठा लेते हैं. अब इस केस की जांच के बाद पता चल पाएगा कि असली वजह क्या थी.जिसकी वजह से जवान ने यह कदम उठाया.