ETV Bharat / bharat

चतरा में तैनात उत्तर प्रदेश के सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, नाइट ड्यूटी के दौरान उठाया खौफनाक कदम - CRPF jawan committed suicide

Suicide in chatra. चतरा में पोस्टेड एक सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली. जवान का नाम आशीष कुमार है. वह यूपी का रहने वाला था. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

CRPF jawan from UP posted in Chatra committed suicide
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 12:53 PM IST

चतराः जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत शिला ओपी सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान आशीष कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

बता दें कि चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन कैंप में गुरुवार की रात एक जवान ने आत्महत्या कर ली. जवान का नाम आशीष कुमार है. वो उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले के रहने वाले थे. आत्महत्या के कारणो का पता नहीं चल पाया हैं. घटना की जानकारी पाकर शुक्रवार की सुबह सीआरपीएफ के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कैंप पहुंचे. कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ पदाधिकारी और जवानों से घटना से संबंधित जानकारी ली.

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार जवान आशीष कुमार नाइट ड्यूटी पर कैंप में ही था. इसी दौरान उसने खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी जवानों ने वरीय अधिकारी को दी.

मालूम हो कि जिले में पहले भी जवानों के खुदकुशी की घटना घट चुकी है. कुछ माह पूर्व चतरा जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के कैंप में मध्य प्रदेश के एक जवान ने आत्महत्या कर ली थी. इसके पूर्व कान्हाचट्टी में एक जवान ने आत्महत्या की थी. लोगों का मानना है कि मानसिक, भावनात्मक और घरेलू तनाव के कारण सीआरपीएफ जवान ऐसे कदम उठाते हैं, जो चिंता का विषय है.

चतराः जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत शिला ओपी सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान आशीष कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

बता दें कि चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन कैंप में गुरुवार की रात एक जवान ने आत्महत्या कर ली. जवान का नाम आशीष कुमार है. वो उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले के रहने वाले थे. आत्महत्या के कारणो का पता नहीं चल पाया हैं. घटना की जानकारी पाकर शुक्रवार की सुबह सीआरपीएफ के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कैंप पहुंचे. कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ पदाधिकारी और जवानों से घटना से संबंधित जानकारी ली.

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार जवान आशीष कुमार नाइट ड्यूटी पर कैंप में ही था. इसी दौरान उसने खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी जवानों ने वरीय अधिकारी को दी.

मालूम हो कि जिले में पहले भी जवानों के खुदकुशी की घटना घट चुकी है. कुछ माह पूर्व चतरा जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के कैंप में मध्य प्रदेश के एक जवान ने आत्महत्या कर ली थी. इसके पूर्व कान्हाचट्टी में एक जवान ने आत्महत्या की थी. लोगों का मानना है कि मानसिक, भावनात्मक और घरेलू तनाव के कारण सीआरपीएफ जवान ऐसे कदम उठाते हैं, जो चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, पत्नी और बेटे ने अफसरों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - CRPF Jawan committed suicide

राजस्थान के सीआरपीएफ जवान ने झारखंड में की आत्महत्या, चतरा में था तैनात

बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटे वरीय अधिकारी

Last Updated : Jul 26, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.