चतरा: जिले में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. जवान का नाम निहाल सिंह है, वह सीआरपीएफ 190 बटालियन में चालक था. वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के केडिमो पोस्ट पर वो तैनात था. आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है.
राजस्थान का रहने वाला था जवान
बता दें कि जवान निहाल सिंह राजस्थान के दौसा का रहने वाला था. चालक के आत्महत्या किए जाने के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से जवान ने अपनी जान दी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआरपीएफ के अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस के टीम ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं चालक के द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद सीआरपीएफ महकमे में हड़कंप मचा है.
परिजनों को दी गई जानकारी
बताया जा रहा है कि निहाल सिंह घर गया हुआ था, 3 फरवरी को वो छुट्टी से लौटा था. जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. निहाल सिंह ने साल 2015 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था और 2022 में 190 बटालियन में शामिल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद में सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कई दिनों से तनाव में थे डीके सरकार
बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटे वरीय अधिकारी