चार्ला: तेलंगाना के भद्राद्री-कोथागुडेम जिले में बुधवार को सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट की एके-47 राइफल से दुर्घटनावश गोली चल जाने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ 81 बटालियन में सहायक कमांडेंट शेषगिरि राव की 'एरिया डोमिनेशन' दौरे से लौटते समय फिसल गया. जिसके कारण वह जमीन पर गिर गए.
जमीन पर गिरने के कारण गलती से उनकी एके-47 राइफल की एक गोली तल गई और वह गोली उनके सीने में जा लगी. पुलिस ने बताया कि शेषगिरि राव को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया.
उनके निधन के बाद, जिले के एसपी रोहितराजू, ओएसडी साई मनोहर, एएसपी परितोष पंकज और सीआरपीएफ अधिकारियों ने भद्राचलम एरिया अस्पताल में शेषगिरी के शव को श्रद्धांजलि दी. सीआई राजवर्मा ने बताया कि इस घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है.
शेषगिरी का परिवार आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का रहने वाला है और फिलहाल हैदराबाद में रहता है. उनकी एक पत्नी और दो बच्चे हैं. वहीं, परिवार वालों को शेषगिरि राव के निधन की सूचना दे दी गई है. इस खबर के बाद उनके परिवार वालों को बड़ा सदमा लगा है.
सीआरपीएफ 81 बटालियन जिले के चारला थाना क्षेत्र के पुसुगुप्पा कैंप में तैनात है. जो भद्राद्रि-कोठागुडेम जिले की सीमा छत्तीसगढ़ से लगती है.
ये भी पढ़ें -