ETV Bharat / bharat

हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम देने जा रहे 4 छात्रों की मौत: वैन के सामने आया सांड, बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई गाड़ी - शाहजहांपुर में वैन दुर्घटनाग्रस्त

शाहजहांपुर में सांड को बचाने की कोशिश में छात्र-छात्राओं से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 4 की मौत गई, जबकि कई छात्र-छात्राएं घायल हैं. सभी छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देने जैतीपुर थाना क्षेत्र के लटूरी सिंह इंटर कॉलेज जा रहे थे. Shahjahanpur Accident News

ि्पे
िप्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 12:37 PM IST

शाहजहांपुर में सड़क हादसा.

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की वैन पेड़ से टकरा गई. हादसे में 4 छात्रों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 6 घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आवारा सांड को बचने के प्रयास में वैन बेकाबू हो गई थी.

घटना थाना कांट क्षेत्र के जरवन गांव के पास की है. पुलिस के अनुसार वैन से कुछ छात्र और छात्राएं जैतीपुर थाना क्षेत्र के लटूरी सिंह इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे. रास्ते में वैन के सामने अचानक एक आवारा सांड आ गया. सांड को बचाने की कोशिश में वैन अनियंत्रित हो गई.

सड़क हादसे में घायल छात्र.
सड़क हादसे में घायल छात्र.

इसके बाद वैन सड़क के किनारे खाई में एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में हाईस्कूल के तीन छात्रों और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर भाग कर पहुंचे और घायलों को किसी तरह से वाहन से बाहर निकाला. पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

सड़क हादसे में घायल छात्र.
सड़क हादसे में घायल छात्र.

स्कूल प्रबंधक द्वारिका प्रसाद का कहना है कि बच्चे हाईस्कूल का पेपर देने के लिए वैन से आ रहे थे. वैन में 11 बच्चे थे. ड्राइवर ने बताया है कि वैन के सामने सांड आ गया था. सांड को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी तो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और पेड़ से टकरा गई.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब 6:10 बजे वैन ग्राम बरेंडा से जैतीपुर बच्चों को बोर्ड की परीक्षा दिलवाने जा रही थी. थाना कांट क्षेत्र के ग्राम जरावन में बैंक के सामने टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. मौके पर ही चार छात्र-छात्राओं की मौत हो गई.

कानपुर में स्कूली शिक्षिकाओं से भरी वैन हादसे की शिकार : कानपुर से बिल्हौर शिक्षिकाओं को लेकर आ रही एक वैन हादसे की शिकार हो गई. हादसे में करीब 6 शिक्षिकाएं घायल हो गईं. आज सुबह 9 बजे एक वैन कानपुर से महिला शिक्षिकाओं को लेकर बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ककवन ब्लॉक जा रही थी.

इस दौरान चौबेपुर पीएनसी के ठीक सामने हाईवे पर खराब खड़े रोड रोलर में जा कर घुस गई. पुलिस ने सभी घायलों प्राथमिक उपचार के लिए चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वैन में 5 महिला शिक्षिकाए व वैन चालक सवार था.चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी चौबेपुर लाया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर: ट्रक ने कंबाइन में मारी टक्कर, 2 की मौत
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुरः टायर फटने से अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन की मौत

शाहजहांपुर में सड़क हादसा.

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की वैन पेड़ से टकरा गई. हादसे में 4 छात्रों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 6 घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आवारा सांड को बचने के प्रयास में वैन बेकाबू हो गई थी.

घटना थाना कांट क्षेत्र के जरवन गांव के पास की है. पुलिस के अनुसार वैन से कुछ छात्र और छात्राएं जैतीपुर थाना क्षेत्र के लटूरी सिंह इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे. रास्ते में वैन के सामने अचानक एक आवारा सांड आ गया. सांड को बचाने की कोशिश में वैन अनियंत्रित हो गई.

सड़क हादसे में घायल छात्र.
सड़क हादसे में घायल छात्र.

इसके बाद वैन सड़क के किनारे खाई में एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में हाईस्कूल के तीन छात्रों और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर भाग कर पहुंचे और घायलों को किसी तरह से वाहन से बाहर निकाला. पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

सड़क हादसे में घायल छात्र.
सड़क हादसे में घायल छात्र.

स्कूल प्रबंधक द्वारिका प्रसाद का कहना है कि बच्चे हाईस्कूल का पेपर देने के लिए वैन से आ रहे थे. वैन में 11 बच्चे थे. ड्राइवर ने बताया है कि वैन के सामने सांड आ गया था. सांड को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी तो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और पेड़ से टकरा गई.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब 6:10 बजे वैन ग्राम बरेंडा से जैतीपुर बच्चों को बोर्ड की परीक्षा दिलवाने जा रही थी. थाना कांट क्षेत्र के ग्राम जरावन में बैंक के सामने टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. मौके पर ही चार छात्र-छात्राओं की मौत हो गई.

कानपुर में स्कूली शिक्षिकाओं से भरी वैन हादसे की शिकार : कानपुर से बिल्हौर शिक्षिकाओं को लेकर आ रही एक वैन हादसे की शिकार हो गई. हादसे में करीब 6 शिक्षिकाएं घायल हो गईं. आज सुबह 9 बजे एक वैन कानपुर से महिला शिक्षिकाओं को लेकर बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ककवन ब्लॉक जा रही थी.

इस दौरान चौबेपुर पीएनसी के ठीक सामने हाईवे पर खराब खड़े रोड रोलर में जा कर घुस गई. पुलिस ने सभी घायलों प्राथमिक उपचार के लिए चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वैन में 5 महिला शिक्षिकाए व वैन चालक सवार था.चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी चौबेपुर लाया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर: ट्रक ने कंबाइन में मारी टक्कर, 2 की मौत
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुरः टायर फटने से अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन की मौत

Last Updated : Feb 27, 2024, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.