ETV Bharat / bharat

औरैया में मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते फावड़े से काटकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार - औरैया में हत्या

सोमवार को औरैया में हत्या (Murder in Auraiya) का मामला सामने आया. यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गयी. औरैया एसपी चारू निगम ने बताया कि इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 3:18 PM IST

औरैया: जनपद के सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को एक युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. औरैया में हत्या (Murder in Auraiya) के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सोमवार को पुलिस ने जनपद के सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी ब्रजेश 36 वर्ष पुत्र जय प्रकाश का गांव में सड़क पर क्षत विक्षत शव बरामद किया. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. ब्रजेश के परिजनों ने गांव निवासी गजेंद्र और मोहित पर पुरानी रंजिश के चलते फावड़े से काटकर हत्या करने का आरोप लगाया.

Crime News UP Murder in Auraiya Accused arrested
औरैया में हत्या के बाद बिलखते परिजन

मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे: वारदात की जानकारी मिलते ही जिलापंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ब्रजेश के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी करने के लिए कहा.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस भी लगी: विभागीय सूत्रों के अनुसार हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम भी लगी हुई है. ये टीमें जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा कर रही हैं.

Crime News UP Murder in Auraiya Accused arrested
वारदात के बाद मौके पर पहुंचीं एसपी चारू निगम

पुलिस ने बनायी कई टीमें: औरैया में मर्डर (Murder in Auraiya) की सूचना मिलने पर पहुंची एसपी चारू निगम ने ब्रजेश के परिजनों से वारदात की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक शख्स की गांव के ही गजेंद्र और मोहित आदि ने पुरानी रंजिश में फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी. वारदात में शामिल बताए जा रहे एक हत्यारोपी गजेंद्र पुत्र शिवपाल को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- पीएम जवाहर लाल नेहरू का डीएम ने टाल दिया था आदेश! जानिए कौन थे IAS केके नायर, जिन्होंने तैयार की राम मंदिर की पृष्ठभूमि

औरैया: जनपद के सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को एक युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. औरैया में हत्या (Murder in Auraiya) के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सोमवार को पुलिस ने जनपद के सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी ब्रजेश 36 वर्ष पुत्र जय प्रकाश का गांव में सड़क पर क्षत विक्षत शव बरामद किया. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. ब्रजेश के परिजनों ने गांव निवासी गजेंद्र और मोहित पर पुरानी रंजिश के चलते फावड़े से काटकर हत्या करने का आरोप लगाया.

Crime News UP Murder in Auraiya Accused arrested
औरैया में हत्या के बाद बिलखते परिजन

मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे: वारदात की जानकारी मिलते ही जिलापंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ब्रजेश के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी करने के लिए कहा.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस भी लगी: विभागीय सूत्रों के अनुसार हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम भी लगी हुई है. ये टीमें जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा कर रही हैं.

Crime News UP Murder in Auraiya Accused arrested
वारदात के बाद मौके पर पहुंचीं एसपी चारू निगम

पुलिस ने बनायी कई टीमें: औरैया में मर्डर (Murder in Auraiya) की सूचना मिलने पर पहुंची एसपी चारू निगम ने ब्रजेश के परिजनों से वारदात की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक शख्स की गांव के ही गजेंद्र और मोहित आदि ने पुरानी रंजिश में फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी. वारदात में शामिल बताए जा रहे एक हत्यारोपी गजेंद्र पुत्र शिवपाल को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- पीएम जवाहर लाल नेहरू का डीएम ने टाल दिया था आदेश! जानिए कौन थे IAS केके नायर, जिन्होंने तैयार की राम मंदिर की पृष्ठभूमि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.