ETV Bharat / bharat

देहरादून में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, सूदखोर पर आरोप, लोगों में आक्रोश - dehradun shoot out

Firing on three youths in Dehradun देहरादून में बदमाशों ने देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद से रायपुर थाना प्रभारी का मोबाइल स्विच ऑफ है. फायरिंग की घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि एक सूदखोर ने अपने बदमाशों से इन युवकों पर हमला करवाया है. वहीं एसपी सिटी इसे आपसी रंजिश का मामला बता रहे हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश है.

Firing on three youths in Dehradun
देहरादून अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:55 AM IST

देहरादून फायरिंग (Video- ETV Bharat)

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू ग्राम में देर रात हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हुई है. गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को लेकर जाने लगी, तो स्थानीय लोगो में कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखने को मिला. पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेकर ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

बताया जा रहा है कि ब्याज पर पैसे देने वाले एक शख्स द्वारा ब्याज के पैसे ना लौटाने पर तीन युवकों रवि बडोला, सुभाष और मनोज नेगी पर किराए की गाड़ी में आए गुंडे बुलाकर हमला करवाया गया है. मामले में रवि बडोला नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी नामक युवक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

वहीं इस घटना क्रम के पीछे आपसी रंजिश भी बताई जा रही है. पुलिस को भी मौके पर भारी विरोध का सामना स्थानीय लोगों की ओर से करना पड़ रहा है. लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. वहीं थाना प्रभारी का नंबर बंद है. लिहाजा आधिकारिक जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई चल रही है. पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

दरअसल रवि बडोला की एक कार सफारी स्टोर्म जिसे कि देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज ने 4 लाख रुपये में बेचने का दावा किया था. लेकिन यह कार 3 लाख 50 हजार रुपये में ही बिकी. रविवार रात देवेंद्र शर्मा से रवि बडोला अपने अन्य दो साथियों के साथ कार वापस लेने जा रहा था. जैसे ही देवेंद्र शर्मा को ये सूचना मिली उसने दूसरे राज्य के हमलावर बुला लिये. आरोप है कि रवि बडोला और उसके दोस्तों पर फायरिंग करवा दी. रवि बडोला का शव नाले के निकट से सुबह बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें:

देहरादून फायरिंग (Video- ETV Bharat)

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू ग्राम में देर रात हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हुई है. गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को लेकर जाने लगी, तो स्थानीय लोगो में कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखने को मिला. पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेकर ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

बताया जा रहा है कि ब्याज पर पैसे देने वाले एक शख्स द्वारा ब्याज के पैसे ना लौटाने पर तीन युवकों रवि बडोला, सुभाष और मनोज नेगी पर किराए की गाड़ी में आए गुंडे बुलाकर हमला करवाया गया है. मामले में रवि बडोला नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी नामक युवक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

वहीं इस घटना क्रम के पीछे आपसी रंजिश भी बताई जा रही है. पुलिस को भी मौके पर भारी विरोध का सामना स्थानीय लोगों की ओर से करना पड़ रहा है. लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. वहीं थाना प्रभारी का नंबर बंद है. लिहाजा आधिकारिक जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई चल रही है. पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

दरअसल रवि बडोला की एक कार सफारी स्टोर्म जिसे कि देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज ने 4 लाख रुपये में बेचने का दावा किया था. लेकिन यह कार 3 लाख 50 हजार रुपये में ही बिकी. रविवार रात देवेंद्र शर्मा से रवि बडोला अपने अन्य दो साथियों के साथ कार वापस लेने जा रहा था. जैसे ही देवेंद्र शर्मा को ये सूचना मिली उसने दूसरे राज्य के हमलावर बुला लिये. आरोप है कि रवि बडोला और उसके दोस्तों पर फायरिंग करवा दी. रवि बडोला का शव नाले के निकट से सुबह बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 17, 2024, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.