ETV Bharat / bharat

रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन फरार - Encounter police and miscreants - ENCOUNTER POLICE AND MISCREANTS

Encounter Police And Miscreants in Roorkee रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे.

Encounter between police and miscreants in Roorkee
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 3:23 PM IST

रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कार सवार चार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं मौका पाकर अन्य बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे, पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. इसी के साथ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल की जानकारी ली.

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात झबरेड़ा थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक सेंट्रो कार में सवार आ रहे चार लोगों को पुलिस ने झबरेड़ा-मंगलौर नहर पटरी पर रोकने का इशारा किया, जिस पर कार सवार नहीं रुके और अचानक पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, वहीं पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, घायल बदमाश का नाम बोलर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया गया है.

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के अन्य तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा सभी फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. उधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां पर अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों ने घायल बदमाश की जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि सभी बदमाश जानवर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं मौके से फरार हुए बदमाशों में रिजवान और इमरान रुड़की-दिल्ली रोड के रहने वाले हैं. वहीं गुलबहार नामक एक आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है.

पढ़ें-

रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कार सवार चार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं मौका पाकर अन्य बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे, पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. इसी के साथ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल की जानकारी ली.

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात झबरेड़ा थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक सेंट्रो कार में सवार आ रहे चार लोगों को पुलिस ने झबरेड़ा-मंगलौर नहर पटरी पर रोकने का इशारा किया, जिस पर कार सवार नहीं रुके और अचानक पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, वहीं पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, घायल बदमाश का नाम बोलर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया गया है.

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के अन्य तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा सभी फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. उधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां पर अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों ने घायल बदमाश की जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि सभी बदमाश जानवर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं मौके से फरार हुए बदमाशों में रिजवान और इमरान रुड़की-दिल्ली रोड के रहने वाले हैं. वहीं गुलबहार नामक एक आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है.

पढ़ें-

Last Updated : Jun 15, 2024, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.