ETV Bharat / bharat

चमोली जेल के डिप्टी जेलर को अस्पताल से किया गया गिरफ्तार, महिला ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप - Deputy jailer arrested in rape case - DEPUTY JAILER ARRESTED IN RAPE CASE

Deputy Jailer Naeem Abbas Arrested In Rape Case उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने चमोली के डिप्टी जेलर को गिरफ्तार किया है. डिप्टी जेलर पर युवती से रेप का आरोप है. आरोपी हॉस्पिटल में भर्ती था. वहीं से पुलिस ने आरोपी डिप्टी जेलर को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 2:59 PM IST

Updated : May 18, 2024, 5:06 PM IST

चमोली: जिला कारागार के डिप्टी जेलर नईम अब्बास को दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता का आरोप है कि जेलर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. पुलिस ने धारा 375, 2N/323, 506 IPC में मुकदमा पंजीकृत किया है.

बेहोशी की हालत में पाए गए थे डिप्टी जेलर नईम अब्बास: इससे पहले आरोपी डिप्टी जेलर नईम अब्बास को बीते मंगलवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया था. अपने आवास में वो बेहोशी की हालत में पाए गए थे. डॉक्टरी जांच में उनके शरीर में जहरीला पदार्थ पाया गया था. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालात ठीक थी. गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

शिकायतकर्ता युवती पर लगा था जहरीला पदार्थ देने का आरोप: वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान डिप्टी जेलर ने शिकायतकर्ता युवती पर ही उनको जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि युवती उनसे 20 लाख रुपये मांग रही है और लंबे समय से उनको ब्लैकमेल कर रही थी. उन्होंने बताया था कि वो हरिद्वार से इस युवती को जानते हैं.

हिंदूवादी सगंठनों ने पीड़िता के पक्ष में किया था हंगामा: दरअसल, बिजनौर निवासी युवती ने डिप्टी जेलर पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी को लेकर चमोली कोतवाली में तहरीर दी थी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अधिकारी लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. गिरफ्तारी के बाद चमोली कोतवाली पुलिस डिप्टी जेलर से पूछताछ कर रही है. इस मामले में हिंदूवादी सगंठनों ने पीड़िता के पक्ष में चमोली कोतवाली में हंगामा भी किया था.

कोतवाल राजेंद्र सिंह ने की पुष्टि: वहीं, चमोली के कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि डिप्टी जेलर नईम अब्बास को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. जेल मुख्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं महिला के द्वारा जेलर को नशीला पदार्थ दिया गया था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-

चमोली: जिला कारागार के डिप्टी जेलर नईम अब्बास को दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता का आरोप है कि जेलर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. पुलिस ने धारा 375, 2N/323, 506 IPC में मुकदमा पंजीकृत किया है.

बेहोशी की हालत में पाए गए थे डिप्टी जेलर नईम अब्बास: इससे पहले आरोपी डिप्टी जेलर नईम अब्बास को बीते मंगलवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया था. अपने आवास में वो बेहोशी की हालत में पाए गए थे. डॉक्टरी जांच में उनके शरीर में जहरीला पदार्थ पाया गया था. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालात ठीक थी. गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

शिकायतकर्ता युवती पर लगा था जहरीला पदार्थ देने का आरोप: वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान डिप्टी जेलर ने शिकायतकर्ता युवती पर ही उनको जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि युवती उनसे 20 लाख रुपये मांग रही है और लंबे समय से उनको ब्लैकमेल कर रही थी. उन्होंने बताया था कि वो हरिद्वार से इस युवती को जानते हैं.

हिंदूवादी सगंठनों ने पीड़िता के पक्ष में किया था हंगामा: दरअसल, बिजनौर निवासी युवती ने डिप्टी जेलर पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी को लेकर चमोली कोतवाली में तहरीर दी थी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अधिकारी लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. गिरफ्तारी के बाद चमोली कोतवाली पुलिस डिप्टी जेलर से पूछताछ कर रही है. इस मामले में हिंदूवादी सगंठनों ने पीड़िता के पक्ष में चमोली कोतवाली में हंगामा भी किया था.

कोतवाल राजेंद्र सिंह ने की पुष्टि: वहीं, चमोली के कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि डिप्टी जेलर नईम अब्बास को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. जेल मुख्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं महिला के द्वारा जेलर को नशीला पदार्थ दिया गया था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 18, 2024, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.