आगरा : जिले में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रही एक कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला. सभी को आनन-फानन में पास के अस्पताल में ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो लोगों का उपचार चल रहा है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजगंज पुलिस को सूचना मिली कि एक कार अनियंत्रित होकर दिगनेर स्थित नहर में गिर गई है. पुलिस मौके पर पहुंची. वह भी मौके पर गए. कुछ ही देर में क्रेन की सहायता से नहर में गिरी कार को निकलवाया गया. सभी को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल दो लोगों का उपचार चल रहा है.
हादसे में मनीष, विनोद, शैलेश और जितेंद्र की मौत हो गई. योगेश की हालत भी गंभीर है. जबकि आदित्य की हालत स्थिर बनी हुई है. सभी लोग शमसाबाद के गढ़ी मोहनलाल के रहने वाले हैं. पुलिस की ओर से परिजनों को जानकारी दे दी गई है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सभी कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान कार बेकाबू हो गई. इससे हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें : कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान