ETV Bharat / bharat

मालदीव में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 6 लाख रुपए, फरार आरोपी 10 साल बाद बिहार से अरेस्ट - Maldives Job Fraud

Absconding Accused Arrest in Gairsain आखिरकार 10 साल बाद फरार इनामी आरोपी बिहार से पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी मालदीव में नौकरी लगाने के नाम 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था. वहीं, आरोपी की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है.

Absconding Accused Arrest in Gairsain
पिथौरागढ़ में फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 3:58 PM IST

पिथौरागढ़: मालदीव में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने 10 साल बाद बिहार के दबोचा है. जिसे अब पिथौरागढ़ लाकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले कोर्ट के आदेश पर आरोपी की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

क्या था मामला? दरअसल, बीती 22 सितंबर 2014 पिथौरागढ़ के नैनीसैनी के देवत गांव निवासी शख्स ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शख्स ने आरोप लगाया था कि पिथौरागढ़ निवासी नीरज पांडे ने उन्हें और उनके अन्य साथियों को मालदीव में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. तहरीर के आधार पर पिथौरागढ़ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.

आरोपी की संपत्ति की जा चुकी कुर्क: वहीं, आरोपी साल 2014 से ही फरार चल रहा था. ऐसे में 3 सितंबर 2016 को कोर्ट के आदेश पर आरोपी नीरज पांडे की संपत्ति की कुर्की की गई. इसके बाद कोर्ट ने 31 मई 2017 को आरोपी को फरार घोषित कर गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया. साथ ही आरोपी नीरज पांडे पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया.

एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने सर्विलांस की मदद से गहन जांच पड़ताल की. इसी कड़ी में तमाम प्रयासों के बाद आखिरकार आरोपी नीरज पांडे पुत्र प्रकाश चंद्र पांडे (उम्र 36 वर्ष) निवासी बेलकोट, बेरीनाग (पिथौरागढ़) को 10 साल बाद बिहार में पटना के दानापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की मानें तो आरोपी नीरज पांडे गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था. साथ ही बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. ऐसे में पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. अब एसओजी टीम के हाथ आरोपी गया है. जिसे अब कोर्ट में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़: मालदीव में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने 10 साल बाद बिहार के दबोचा है. जिसे अब पिथौरागढ़ लाकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले कोर्ट के आदेश पर आरोपी की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

क्या था मामला? दरअसल, बीती 22 सितंबर 2014 पिथौरागढ़ के नैनीसैनी के देवत गांव निवासी शख्स ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शख्स ने आरोप लगाया था कि पिथौरागढ़ निवासी नीरज पांडे ने उन्हें और उनके अन्य साथियों को मालदीव में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. तहरीर के आधार पर पिथौरागढ़ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.

आरोपी की संपत्ति की जा चुकी कुर्क: वहीं, आरोपी साल 2014 से ही फरार चल रहा था. ऐसे में 3 सितंबर 2016 को कोर्ट के आदेश पर आरोपी नीरज पांडे की संपत्ति की कुर्की की गई. इसके बाद कोर्ट ने 31 मई 2017 को आरोपी को फरार घोषित कर गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया. साथ ही आरोपी नीरज पांडे पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया.

एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने सर्विलांस की मदद से गहन जांच पड़ताल की. इसी कड़ी में तमाम प्रयासों के बाद आखिरकार आरोपी नीरज पांडे पुत्र प्रकाश चंद्र पांडे (उम्र 36 वर्ष) निवासी बेलकोट, बेरीनाग (पिथौरागढ़) को 10 साल बाद बिहार में पटना के दानापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की मानें तो आरोपी नीरज पांडे गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था. साथ ही बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. ऐसे में पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. अब एसओजी टीम के हाथ आरोपी गया है. जिसे अब कोर्ट में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.