गुरुग्राम : लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को वोट के लिए घरों से निकालने और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग, प्रशासन और राजनैतिक दलों ने पूरी एनर्जी झोंक दी है ताकि गर्मी के बावजूद ज्यादा से ज्यादा लोग अपने वोट के महत्व को समझें और वोट देने के लिए बाहर आएं. ऐसे में हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के प्रशासन ने वोटर्स को वोटिंग के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से क्रिकेटर का सहारा लेना बेहतर समझा है.
युजवेंद्र चहल को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर : हरियाणा के गुरुग्राम समेत राज्य के सभी 10 सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. गुरुग्राम जिले में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता के लिए तमाम उपाय किए हैं. इसी कड़ी में प्रशासन ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को भी जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. ऐसे में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल जल्द ही गुरुग्राम जिले के मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने की अपील करते हुए नज़र आएंगे. आपको बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं और उनका कुछ ही दिनों पहले T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन भी हुआ है.
युवाओं के बीच युजवेंद्र का ख़ासा असर : नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीणा ने युजवेंद्र चहल को जिला ब्रांड एंबेसडर बनाने का पत्र भी उन्हें भेज दिया है. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व के दौरान महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने गुरुग्राम प्रशासन को भी अपना आभार जताया है. एडीसी ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिले में बड़ी तादाद में युवा मतदाता हैं जिनमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. ऐसे में युजवेंद्र चहल की अपील पर युवा मतदाता 25 मई को मतदान के लिए 100 प्रतिशत आएंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "इतना ना डराओ कि डर ख़त्म हो जाए...ना डरूंगा...ना झुकूंगा...ना रुकूंगा"....खट्टर को दिव्यांशु का खुल्लम खुल्ला चैलेंज
ये भी पढ़ें : बुरे फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने दर्ज किया केस
ये भी पढ़ें : कॉलेज गर्ल्स में बीच सड़क जमकर मारपीट, पुलिसकर्मी ने रोका, वीडियो वायरल