कानपुर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार बल्लेबाज सुनील गवास्कर की सास का शुक्रवार को निधन हो गया था. इसके बाद शनिवार को शहर आए पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और अपनी सांस को श्रद्धांजलि दी. सुनील गवास्कर की पत्नी मार्शलीन शुक्रवार देर रात ही अपने घर आ गई थीं. भगवतदास घाट पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर की सास का अंतिम संस्कार किया गया. वह 85 साल की थीं और घर पर छोटी बेटी मासू के साथ रहती थीं.
कमेंट्री कर रहे थे गवास्कर, तभी मिली सूचना: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे. तभी शुक्रवार को उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनकी सांस का कानपुर में निधन हो गया. तुरंत कमेंट्री छोड़कर गवास्कर पहले विशाखापट्टनम से लखनऊ पहुंचे और फिर सीधे कार से कानपुर आ गए. अब वे आगे विशाखापट्टनम टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अंतिम संस्कार के दौरान सुनील गवास्कर की पत्नी मार्शलीन, उनकी बहनें तुनिषा व मासू भी मौजूद रहीं.
ससुराल में है लेदर का कारोबार: सुनील गवास्कर की ससुराल कानपुर में बिरहाना रोड के पास है. उनकी ससुराल में लेदर का कारोबार होता है. क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर ने 1974 में कारोबारी बीएल मेहरोत्रा की बड़ी बेटी से शादी की थी. बीएल मेहरोत्रा की गिनती कानपुर के नामचीन उद्योगपतियों में होती थी. 1973 में एक क्रिकेट मैच के दौरान गवास्कर अपनी पत्नी मार्शलीन से पहली बार मिले थे और फिर उन्होंने ऑटोग्राफ देने के दौरान ही शादी करने का फैसला कर लिया था. गवास्कर कानपुर में जब भी आते हैं तो अपनी ससुराल जरूर जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-दुखद: सुनील गावस्कर कमेंट्री छोड़ विशाखापट्टनम से कानपूर हुए रवाना, जानिए वजह
सास के निधन पर कमेंट्री छोड़कर सुनील गवास्कर पहुंचे कानपुर, अंतिम संस्कार में हुए शामिल - Sunil Gavaskar Kanpur in laws house
क्रिकेटर सुनील गवास्कर की सास का कानपुर में निधन हो गया. गावस्कर को जैसे ही यह सूचना मिली वह कमेंट्री बीच में छोड़कर कानपुर पहुंच गए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 3, 2024, 5:19 PM IST
कानपुर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार बल्लेबाज सुनील गवास्कर की सास का शुक्रवार को निधन हो गया था. इसके बाद शनिवार को शहर आए पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और अपनी सांस को श्रद्धांजलि दी. सुनील गवास्कर की पत्नी मार्शलीन शुक्रवार देर रात ही अपने घर आ गई थीं. भगवतदास घाट पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर की सास का अंतिम संस्कार किया गया. वह 85 साल की थीं और घर पर छोटी बेटी मासू के साथ रहती थीं.
कमेंट्री कर रहे थे गवास्कर, तभी मिली सूचना: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे. तभी शुक्रवार को उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनकी सांस का कानपुर में निधन हो गया. तुरंत कमेंट्री छोड़कर गवास्कर पहले विशाखापट्टनम से लखनऊ पहुंचे और फिर सीधे कार से कानपुर आ गए. अब वे आगे विशाखापट्टनम टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अंतिम संस्कार के दौरान सुनील गवास्कर की पत्नी मार्शलीन, उनकी बहनें तुनिषा व मासू भी मौजूद रहीं.
ससुराल में है लेदर का कारोबार: सुनील गवास्कर की ससुराल कानपुर में बिरहाना रोड के पास है. उनकी ससुराल में लेदर का कारोबार होता है. क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर ने 1974 में कारोबारी बीएल मेहरोत्रा की बड़ी बेटी से शादी की थी. बीएल मेहरोत्रा की गिनती कानपुर के नामचीन उद्योगपतियों में होती थी. 1973 में एक क्रिकेट मैच के दौरान गवास्कर अपनी पत्नी मार्शलीन से पहली बार मिले थे और फिर उन्होंने ऑटोग्राफ देने के दौरान ही शादी करने का फैसला कर लिया था. गवास्कर कानपुर में जब भी आते हैं तो अपनी ससुराल जरूर जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-दुखद: सुनील गावस्कर कमेंट्री छोड़ विशाखापट्टनम से कानपूर हुए रवाना, जानिए वजह