इटावा : भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व क्रिकेटर कपिल देव मंगलवार को इटावा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने शहर के एक होटल में हुए सेमिनार में मौजूद प्रशंसकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहली बार इटावा आया हूं. बहुत सुंदर शहर है. जितना नए लोगों से मिलता हूं उतना मुझे अच्छा लगता है. कपिल देव ने कहा कि आज के इस दौर में भले ही लोग पैसा कमाने के लिए काम करते हैं, लेकिन मेरा काम पैसा कमाना नहीं जिंदगी को एंजॉय करना है. सबसे बड़ी बात है अगर जिंदगी में पैशन है तो आगे बढ़ने में कोई कठिनाई नहीं आती है.
कपिल देव ने बातों–बातों में अपने बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट से पहले मुझे कंचे और पतंग का शौक था. इसी बीच राजनीति से जुड़े सवाल का जवाब पर कहा कि राजनीति में उसको जाना चाहिए जो उसका शौक रखता है. अच्छे काम करने के लिए राजनीति जरूरी नहीं होती, लेकिन बस एक बात का ध्यान रखना चाहिए वोट देते समय अच्छे लोगों का चुनाव करें.
कपिल देव ने कहा कि मैंने क्रिकेट को अपने लिए छोड़ा है, अगर कोई कुछ सीखना चाहता है तो उसको जी जान लगा कर सिखाऊंगा. सिर्फ आपके अंदर लगन और जोश होना चाहिए. काफी लोगों का सवाल था कि क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को बढ़ावा कैसे मिलेगा. इस पर कहा कि क्रिकेट की तरह लोग दूसरे खेलों में रुचि रखें और उनको देखें तो उनको भी बढ़ावा मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है सिर्फ अपने काम को ठीक से करना सीख लो जिंदगी आसान हो जाएगी.
जिस दिन मै पैदा हुआ वह मेरे लिए सबसे बड़ा दिन था : कपिल देव
लोग कहते हैं आपके लिए सबसे बड़ा दिन कौन सा था तो मेरे लिए सबसे बड़ा दिन वो था जिस दिन मैं पैदा हुआ था. बात जब खिलाड़ी की आती है तो यह बात सबसे पहले दिमाग में रखें कि क्रिकेट टीम वर्क है. आज दौर में लोग एक दूसरे की तरक्की नहीं देख पाते हैं. इसलिए हर किसी की कामयाबी पर खुश होना सीख जाओगे तो स्वयं भी खुश रहोगे.
जीवन का रोल माॅडल : कक्षा 7 की छात्रा अफनी व दिव्यांशी ने पूछा कि आपके जीवन का रोल मॉडल क्या रहा. इस पर कपिल देव ने कहा कि किसी ऐसे इंसान को ढूंढिए जो कुछ अलग हट के कुछ काम करता हो. ऐसे ही आदमी को रोल मॉडल मान लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें : कपिल देव पहुंचे अलवर, बोले- युवाओं को अलग पहचान बनाने की जरूरत
यह भी पढ़ें : दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने कोविड टीका का पहला डोज लिया