ETV Bharat / bharat

आाजादी खत्म करना चाहती है बीजेपी, केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर भड़के डी राजा - cpi condemned kejriwal arresting - CPI CONDEMNED KEJRIWAL ARRESTING

patna cpi general secretary d raja: सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने बीजेपी पर देश के संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.इसके साथ ही उन्होंने बेगूसराय सीट से अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का भी एलान किया, पढ़िये पूरी खबर,

डी राजा, सीपीआई महासचिव
डी राजा, सीपीआई महासचिव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 5:32 PM IST

डी राजा, सीपीआई महासचिव

पटनाः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. डी राजा ने कहा कि पीएम मोदी डरे हुए हैं और देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. डी राजा ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने का भी विरोध किया और कहा कि बीजेपी देश की आजादी खत्म करने की कोशिश कर रही है.

'विपक्ष को परेशान किया जा रहा है': राजा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को पूरी तरह गैरकानूनी बताया और कहा कि "कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है".उन्होंने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने पर भी सवाल उठाए और कहा कि "जब से चुनाव की घोषणा हुई है विपक्ष को परेशान किया जा रहा है."

'जनता को गुमराह करने की कोशिशः' डी राजा ने पीएम मोदी पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी लोगों को मेनीप्युलेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एसबीआई से इलेक्टोरेल बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक करने की मांग भी की.डी राजा ने CAA को लोगों को अलग करनेवाला कानून करार दिया और कहा कि "उनकी पार्टी ने CAA का खुलकर विरोध किया था जिसके कारण आज कई लोग जेल में हैं."

'बेगूसराय से अवधेश कुमार राय होंगे सीपीआई कैंडिडेट': बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर सीपीआई महासचिव ने कहा कि मैंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. हमारी पार्टी दो सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. एक सीट बेगूसराय हमारे हिस्से में आ चुकी है और हमारी पार्टी ने बेगूसराय से कॉमरेड अवधेश कुमार राय को कैंडिडेट बनाया है, बाकी एक सीट के लिए बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ेंः'हार के डर में गिरफ्तार ये लाचार मोदी सरकार.. इनका जाना एकदम तय', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लालू यादव - ED Arrested To Arvind Kejariwal

ये भी पढ़ेंः'बेनकाब हुआ केजरीवाल का चेहरा', गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज सिंह- 'दिल्ली की जनता को दिया धोखा' - Giriraj Singh On Arvind Kejriwal

ये भी पढ़ेंःजोर का झटका धीरे से..! कन्हैया कुमार को नहीं मिला बेगूसराय से टिकट, CPI ने अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का किया एलान - Begusarai Cpi Awadhesh Rai

डी राजा, सीपीआई महासचिव

पटनाः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. डी राजा ने कहा कि पीएम मोदी डरे हुए हैं और देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. डी राजा ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने का भी विरोध किया और कहा कि बीजेपी देश की आजादी खत्म करने की कोशिश कर रही है.

'विपक्ष को परेशान किया जा रहा है': राजा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को पूरी तरह गैरकानूनी बताया और कहा कि "कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है".उन्होंने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने पर भी सवाल उठाए और कहा कि "जब से चुनाव की घोषणा हुई है विपक्ष को परेशान किया जा रहा है."

'जनता को गुमराह करने की कोशिशः' डी राजा ने पीएम मोदी पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी लोगों को मेनीप्युलेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एसबीआई से इलेक्टोरेल बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक करने की मांग भी की.डी राजा ने CAA को लोगों को अलग करनेवाला कानून करार दिया और कहा कि "उनकी पार्टी ने CAA का खुलकर विरोध किया था जिसके कारण आज कई लोग जेल में हैं."

'बेगूसराय से अवधेश कुमार राय होंगे सीपीआई कैंडिडेट': बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर सीपीआई महासचिव ने कहा कि मैंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. हमारी पार्टी दो सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. एक सीट बेगूसराय हमारे हिस्से में आ चुकी है और हमारी पार्टी ने बेगूसराय से कॉमरेड अवधेश कुमार राय को कैंडिडेट बनाया है, बाकी एक सीट के लिए बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ेंः'हार के डर में गिरफ्तार ये लाचार मोदी सरकार.. इनका जाना एकदम तय', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लालू यादव - ED Arrested To Arvind Kejariwal

ये भी पढ़ेंः'बेनकाब हुआ केजरीवाल का चेहरा', गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज सिंह- 'दिल्ली की जनता को दिया धोखा' - Giriraj Singh On Arvind Kejriwal

ये भी पढ़ेंःजोर का झटका धीरे से..! कन्हैया कुमार को नहीं मिला बेगूसराय से टिकट, CPI ने अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का किया एलान - Begusarai Cpi Awadhesh Rai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.