पटनाः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. डी राजा ने कहा कि पीएम मोदी डरे हुए हैं और देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. डी राजा ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने का भी विरोध किया और कहा कि बीजेपी देश की आजादी खत्म करने की कोशिश कर रही है.
'विपक्ष को परेशान किया जा रहा है': राजा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को पूरी तरह गैरकानूनी बताया और कहा कि "कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है".उन्होंने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने पर भी सवाल उठाए और कहा कि "जब से चुनाव की घोषणा हुई है विपक्ष को परेशान किया जा रहा है."
'जनता को गुमराह करने की कोशिशः' डी राजा ने पीएम मोदी पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी लोगों को मेनीप्युलेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एसबीआई से इलेक्टोरेल बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक करने की मांग भी की.डी राजा ने CAA को लोगों को अलग करनेवाला कानून करार दिया और कहा कि "उनकी पार्टी ने CAA का खुलकर विरोध किया था जिसके कारण आज कई लोग जेल में हैं."
'बेगूसराय से अवधेश कुमार राय होंगे सीपीआई कैंडिडेट': बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर सीपीआई महासचिव ने कहा कि मैंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. हमारी पार्टी दो सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. एक सीट बेगूसराय हमारे हिस्से में आ चुकी है और हमारी पार्टी ने बेगूसराय से कॉमरेड अवधेश कुमार राय को कैंडिडेट बनाया है, बाकी एक सीट के लिए बातचीत जारी है.