वाराणसीः ज्ञानवापी परिसर के अंदर व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ शुरू होने के बाद इसकी मरम्मत और तहखाना की छत पर नमाजियों के प्रवेश को रोकने को लेकर आज वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन अश्विनी कुमार के कोर्ट में सुनवाई होगी.
इस मामले में ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़ी इस याचिका पर पिछले कई दिनों सुनवाई की जा रही है. इस पर आज बहस होगी और सुनवाई आगे बढ़ाई जाएगी. याचिकाकर्ता की तरफ से तहखाना कि मरम्मत और ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद को हटाए जाने की मांग की गई है. हालांकि दोनों पक्षों को नोटिस देने के साथ ही जवाब तलब किया गया और आपत्ति भी मांगी गई है. सिविल जज की कोर्ट में नंदी जी महाराज विराजमान व लखनऊ के जन उद्घोष सेवा संस्था के सदस्य कानपुर निवासी आकांक्षा तिवारी, दीपक प्रकाश शुक्ला, अमित कुमार और सुविद प्रवीण ने कोर्ट में पिछले दिनों में यह वाद दाखिल किया था.
इसमें यह अपील की गई थी कि मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा मंदिर के स्वरूप को तोड़कर मस्जिद का गुंबद बनाया गया है हाल ही में हुए सर्वे और तमाम तथ्य मिलने के बाद यह स्पष्ट है कि यह स्थान मंदिर ही है. इसलिए इस पर से गुंबद हटाया जाए और विश्वनाथ मंदिर को इस स्थान को सौंपते हुए इस मंदिर का स्वरूप दिया जाए.
विवादित परिसर में नमाज पढ़ने पर भी रोक लगाने की मांग इस याचिका में की गई है. इसके अलावा ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाना की छत पर जूता चप्पल पहनकर जा रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रवेश पर रोक की मांग भी की गई है जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज अलीगढ़ आएंगे, 40 मिनट तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 घंटे 5 मिनट तक रहेंगे