ETV Bharat / bharat

आचार संहिता उल्लंघन मामले में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने किया बरी - Jaya Prada Acquitted - JAYA PRADA ACQUITTED

रामपुर की एमएपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है.

पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा दोषमुक्त करार.
पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा दोषमुक्त करार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 4:52 PM IST

जयाप्रदा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत. (Video Credit; Etv Bharat)

रामपुरः फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया है. 2019 लोकभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जयाप्रदा ने रामपुर से चुनाव लड़ा था. इसी दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला कैमरी थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए विशेष अदालत में चल रही थी. एमपी एमएलए विशेष अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया और जयाप्रदा को बाइज्जत बरी किया.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान थाना केमरी क्षत्र में एक जनसभा के दौरान जयाप्रदा ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि मायावती जब रामपुर आएं तो जरा संभल के आए. क्योंकि आजम खान की नजरे कहां-कहां जाती है, यह कुछ नहीं पता. इसी बात को लेकर निगरानी टीम ने कैमरी थाने में दर्ज कराया था. इस मामले में आज जयाप्रदा को राहत मिली है.

कोर्ट से राहत मिलने के बाद जयाप्रदा कोर्ट से बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं माननीय अदालत का धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने समझा कि मैं ऐसा कोई गलती नहीं. किया सोच विचार के बाद ही न्यायालय ने मुझे रिहा किया है. इस बात पर मैं कोर्ट का धन्यवाद कहना चाहती हूं. मैं दो बार रामपुर की सांसद रही. मैं कभी किसी के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की. मैं रामपुर की जनता से कहना चाहती हूं कि मैं हमेशा आपकी हूं और रामपुर में ही रहूंगी.'

इसे भी पढ़ें-रामपुर कोर्ट पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा, दो मामलों की चल रही है सुनवाई, दर्ज हुए बयान

जयाप्रदा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत. (Video Credit; Etv Bharat)

रामपुरः फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया है. 2019 लोकभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जयाप्रदा ने रामपुर से चुनाव लड़ा था. इसी दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला कैमरी थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए विशेष अदालत में चल रही थी. एमपी एमएलए विशेष अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया और जयाप्रदा को बाइज्जत बरी किया.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान थाना केमरी क्षत्र में एक जनसभा के दौरान जयाप्रदा ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि मायावती जब रामपुर आएं तो जरा संभल के आए. क्योंकि आजम खान की नजरे कहां-कहां जाती है, यह कुछ नहीं पता. इसी बात को लेकर निगरानी टीम ने कैमरी थाने में दर्ज कराया था. इस मामले में आज जयाप्रदा को राहत मिली है.

कोर्ट से राहत मिलने के बाद जयाप्रदा कोर्ट से बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं माननीय अदालत का धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने समझा कि मैं ऐसा कोई गलती नहीं. किया सोच विचार के बाद ही न्यायालय ने मुझे रिहा किया है. इस बात पर मैं कोर्ट का धन्यवाद कहना चाहती हूं. मैं दो बार रामपुर की सांसद रही. मैं कभी किसी के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की. मैं रामपुर की जनता से कहना चाहती हूं कि मैं हमेशा आपकी हूं और रामपुर में ही रहूंगी.'

इसे भी पढ़ें-रामपुर कोर्ट पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा, दो मामलों की चल रही है सुनवाई, दर्ज हुए बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.