रामपुरः फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया है. 2019 लोकभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जयाप्रदा ने रामपुर से चुनाव लड़ा था. इसी दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला कैमरी थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए विशेष अदालत में चल रही थी. एमपी एमएलए विशेष अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया और जयाप्रदा को बाइज्जत बरी किया.
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान थाना केमरी क्षत्र में एक जनसभा के दौरान जयाप्रदा ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि मायावती जब रामपुर आएं तो जरा संभल के आए. क्योंकि आजम खान की नजरे कहां-कहां जाती है, यह कुछ नहीं पता. इसी बात को लेकर निगरानी टीम ने कैमरी थाने में दर्ज कराया था. इस मामले में आज जयाप्रदा को राहत मिली है.
कोर्ट से राहत मिलने के बाद जयाप्रदा कोर्ट से बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं माननीय अदालत का धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने समझा कि मैं ऐसा कोई गलती नहीं. किया सोच विचार के बाद ही न्यायालय ने मुझे रिहा किया है. इस बात पर मैं कोर्ट का धन्यवाद कहना चाहती हूं. मैं दो बार रामपुर की सांसद रही. मैं कभी किसी के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की. मैं रामपुर की जनता से कहना चाहती हूं कि मैं हमेशा आपकी हूं और रामपुर में ही रहूंगी.'