मुजफ्फरनगर : जिले के तितावी थाना क्षेत्र में एक दंपती ने हिंदू धर्म अपना लिया. इसमें पत्नी पहले हिंदू थी और शादी के बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन किया था. अब फिर से उसने सनातन धर्म में आस्था जताई है और पति शाहनवाज संग घर वापसी की है. बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में पूनम ने मांग में सिंदूर भरा तो शाहनवाज ने जनेऊ धारण किया.
1200 की करा चुके हैं घर वापसी
आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि वह अब तक 1200 मुस्लिम महिला-पुरुषों की घर वापसी करा चुके हैं. घर वापसी करने वाली पूनम लव जिहाद का शिकार हुई थी. उसने शाहनवाज से शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया था. इसके साथ ही पूनम से अपना नाम अर्शी रख लिया था. आज अर्शी की घर वापसी हुई है. उसने हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए फिर से अपना नाम पूनम रख लिया है. उसके पति शाहनवाज ने भी हिंदू धर्म में आस्था जताते हुए अपना नाम राहुल रख लिया.
हवन-पूजन के बाद लगाया तिलक
बताया कि पति-पत्नी की हिंदू धर्म में वापसी विधि विधान से कराई गई. गंगाजल का आचमन कराकर उन्हें जनेऊ दिया गया. गायत्री मंत्र सहित अन्य वेदों के मंत्र उच्चारण के साथ हवन कराकर उसमें आहूति दिलाई गई. इसके बाद जय श्री राम का पटका पहनाया गया. दोनों को सनातन धर्म की मूर्ति भी भेंट की गई. पूनम की मांग में हनुमान जी का सिंदूर लगाया गया और पवित्र अयोध्या धाम की मिट्टी से दोनों का तिलक किया गया. बताया कि हिंदू धर्म में वापसी के बाद पूनम के साथ ही उसकी पति शाहनवाज उर्फ राहुल भी काफी खुश नजर आया. दोनों ने सनातन के प्रति अपनी आस्था जताई.
यह भी पढ़ें : धर्म छिपाकर फर्जी इंस्पेक्टर शादी करने पहुंचा, मंडप में खुला राज, बाल भी निकले नकली