नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा इलेक्शन के लिए सोमवार को 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. राज्य की 175 सीटों पर इस साल मई में वोटिंग होनी है. इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश की 9 सीटों और झारखंड की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए श्रीकाकुलम से अंबाती कृष्ण राव, बोब्बिली से मारिपि विद्यासागर,गजपतिनगरम सीट से डोला श्रीनिवास, नेल्लीमर्ला से सरगदा रमेश कुमार , विशाखापत्तनम उत्तर से लक्कराजू रामा राव, चोदावरम विधानसभा से जगत श्रीनिवास और इलामंचिली सीट से तार नरसिंग राव को उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा गन्नावरम से कोंडेती चिट्टीबाबू, अचंता से नेक्कंती वेंकट सत्यनारायण, विजयवाड़ा पूर्व से सुंकारा पद्मश्री, जग्गय्यापेटा सीट से कर्नाति अप्पाराव, ताड़ीकोंडा सीट से मणिचला सुशील राजा रेपल्ले से मोपिदेवी श्रीनिवास राव और तेनाली विधानसभा से एसके बशीद कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. गुंटूर पश्चिम से डॉ राजाचकोंडा जॉन बाबू, चिराला से अमांची कृष्ण मोहन, ओंगोल से तुरकापल्ली नागलक्ष्मी, कनिगिरी से देवरापल्ली सुब्बारेड्डी, कवाली सीट से पोदालाकुरी कल्याण, कोवूर सीट से नारापारेड्डी किरणकुमार रेड्डी, सर्वपल्ली से पी.वी. श्रीकांत रेड्डी, गुडुर सीट डॉ. यू. रामकृष्ण राव, सुल्लुरपेटा सीट से चंदनमुडी शिव, वेंकटगिरी विधानसभा से पंटा श्रीनिवासुलु कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोंकेंगे.
इस लिस्ट में कांग्रेस ने कडपा से तुम्मन कल्याल असजल अलीखान, पुलिवेंदला से मुलम रेड्डी ध्रुव कुमार रेड्डी, जम्मलमडुगु से ब्रह्मानंद रेड्डी पामुला, प्रोद्दातुर से शेख पूला मोहम्मद नजीर, मायदुकुर से गुंडलकुंटा श्रीरामुलु, अल्लागड्डा सीट से बरागोडला हुसैन, श्रीशैलम से असर सैयद इस्माइल, बनगनपल्ले से गुटम पुलैया, धोण से गरलपति मधुलेति स्वामी, अडोनी से गोला रमेश, आलूर सीट से नवीन किशोर अराकातला, कल्याणदुर्ग से पी रामभूपाल रेड्डी. हिंदूपुर से मोहम्मद हुसैन इनायतुल्ला और धर्मावरम से रंगना असवर्धा नारायण को टिकट दिया है.गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होंगे. सूबे में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ राज्यसभा चुनाव के लिए भी मतदान होगा. चुनावों के नतीजे 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और झारखंड के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, एक सीट पर प्रत्याशी बदला