रांचीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश के सतना से रैली के बाद सीधे रांची पहुंचे. राजधानी स्थित प्रभात तारा मैदान में उन्होंने उलगुलान न्याय महारैली को संबोधित किया. उन्होंने हेमंत सोरेने की खूब तारीफ की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा में देर से आने के लिए रांची जनता से माफी मांगी. उन्होंने अपनी देरी का कारण बताया और साथ ही कहा कि राहुल गांधी के बीमार होने के कारण उन्हें सतना जाना पड़ा और वो सीधे रांची आप सबके बीच पहुंचे हैं. क्योंकि मैं इस सभा में न आने का पाप नहीं कर सकता था.
सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोहार से लोगों का अभिवादन किया. मंच पर आते ही वो भाजपा पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि आज देश के दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया गया है. हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन छोड़ने से ज्यादा जरूरी जेल जाना समझा, इसलिए वो काफी हिम्मत वाले हैं.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बहादूर बताते हुए कहा कि हेमंत में काफी हिम्मत है वो आदिवासी हैं इसलिए नहीं डरते हैं और जो नहीं डरता वो कभी नहीं मरता. आदिवासियों में डर नहीं है क्योंकि वो जंगलों में रहते हैं, वन्य जीवों के आसपास रहते हैं बिना दीपक के रहते हैं. पीएम मोदी आप आदिवासियों को खत्म करने जाएंगे तो आप खुद खत्म हो जाएंगे.
आज इस देश में संविधान और लोकतंत्र है तो आदिवासियों को आदर से देखते हैं. लेकिन जब ये संविधान और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा सब खतरे में आ गया तो आपके वोट का अधिकार खत्म हो जाएगा. भाजपा 400 पार का नारा इसलिए दे रहे हैं क्योंकि वो संविधान को बदल सके. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को झूठों का सरदार करार देते हुए कहा कि न तो काला धन वापस आया, न युवाओं को नौकरी मिली. पहले वे झूठ बोलकर वोट लेते हैं और बाद में उन्हें ही परेशान करते हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में 'इंडिया' गठबंधन के नेता बोले, हम संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ रहे लड़ाई - Ranchi Ulgulan rally
इसे भी पढ़ें- उलगुलान न्याय महारैली में गरजीं सुनीता केजरीवाल, कहा- अरविंद को जेल में मारने की हो रही साजिश - Ulgulan Nyay Maharally