भुवनेश्वर: भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को विपक्षी कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे शहरी नक्सलियों का प्रवक्ता करार दिया. नड्डा ने ये टिप्पणियां भुवनेश्वर में भाजपा के सदस्यता अभियान के अवसर पर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता बन गई है और देश में विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है.
एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा, देश में करीब 50 समूह सक्रिय हैं, भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय और लोकतांत्रिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने ऐसा कभी नहीं देखा. हमारी सदस्यता में पारदर्शिता है. सदस्यता रिकॉर्ड पर नहीं है. इस सदस्यता के बाद सक्रिय सदस्यों का चयन किया जाएगा. मंडल चुनाव के बाद जिला और प्रदेश चुनाव होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. इसलिए हमारे नेता का बेटा जड़ से नेता बनता है.
Congress party has become the spokesperson for urban naxalites and is working to encourage the disintegrating forces in the country.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 26, 2024
As an ideological party, Bharatiya Janata Party has remained committed to its goal, and in 2019, we abrogated Article 370 and enhanced… pic.twitter.com/YCAMnvL2f6
उन्होंने कहा कि वामपंथी दल कहां से आया और कहां चला गया? केरल में लड़ रहा था और दिल्ली में दोस्त बना रहा था. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पश्चिम बंगाल में लड़ रहे हैं और दिल्ली में इकट्ठा हो रहे हैं. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने 2019 में 370 अनुच्छेदों को हटाया और जम्मू-कश्मीर के संविधान को भारत के संविधान में मिला दिया. सबका साथ-सबका विकास हमारा लक्ष्य है. पहले हमारे 18 करोड़ सदस्य थे और हर 6 साल में सभी नए सदस्य बनते हैं. उन्होंने कहा कि यहां 350 सदस्यीय लोकसभा, 1500 से अधिक विधायक, 7000 से अधिक पार्षद, महापौर, नगरपालिका सदस्य हैं.
Addressed the Bharatiya Janata Party Membership Campaign program in Bhubaneswar, Odisha, where intellectuals from different walks of life came forward to enroll as BJP members.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 26, 2024
BJP stands as the only party where an ordinary member can become the Prime Minister of India. We are… pic.twitter.com/AixEM9VArQ
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत की सामरिक नीतियों ने पूरी दुनिया में भारत को देखने की दृष्टि बदली है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 26, 2024
आज भारत विश्व भर में वैश्विक मुद्दों पर अपना पक्ष रखने के साथ नीति-निर्माण में सहयोगी बन रहा है। pic.twitter.com/jTjj0iRUj2
अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान की अर्थव्यवस्था में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. सबकी अर्थव्यवस्था खराब हो गई है. हमारी अर्थव्यवस्था का अनुमान 7 प्रतिशत है. हम 11वें स्थान से ब्रिटेन के बाद 5वें स्थान पर आ गए हैं, और हमारा लक्ष्य तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है. 97 प्रतिशत मोबाइल अब भारत में बनते हैं. ऑटोमोबाइल के मामले में हम तीसरी अर्थव्यवस्था में पहुंच गए हैं. आज भारत में विश्व स्तरीय सड़कें हैं. इनके निर्माण पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. जहां आयुष्मान योजना लागू हुई है, वहां बैंक लोन कम हुआ है. 3 करोड़ नए घरों को मंजूरी दी गई है. नड्डा ने भाजपा की सदस्यता अभियान बैठक में भाग लिया. साथ ही प्रदेश कार्यालय में सांसदों और विधायकों समेत प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ, BJP मुख्यालय में प्रदर्शनी भी लगाई गई