नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी के सिख समुदाय पर दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी नेताओं ने मांग की कि सिख समुदाय के संबंध में जो टिप्पणी राहुल गांधी ने की है, उस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. हालांकि इस दौरान भाजपा के नेता और पूर्व विधायक ने एक विवादित टिप्पणी कर दी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है.
#WATCH | Delhi: Sikh Prakoshth of BJP Delhi holds protest against Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi outside his residence over his statement on the Sikh community. pic.twitter.com/JWateZ1J9B
— ANI (@ANI) September 11, 2024
भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह (पूर्व कांग्रेस नेता) ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. कांग्रेस ने इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है.
दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा:
— Congress (@INCIndia) September 11, 2024
“राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ”
BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है.@narendramodi जी, अपने… pic.twitter.com/tGisA5dfNu
क्या है वीडियो में
राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिख समुदाय से भाजपा नेता वीडियो में राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं. इस भड़काऊ बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने पोस्ट किया है- @narendramodi जी, अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं. ये बेहद गंभीर मामला है. आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है. इस पर कार्रवाई करनी ही होगी.
Here is a BJP leader openly threatening Mr @RahulGandhi.
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 11, 2024
Is he issuing this threat on your behalf @PMOIndia and @HMOIndia
Will you take action against him? pic.twitter.com/GaVkShoEf1
क्या है राहुल गांधी का बयान, जिस पर हो रहा विवाद
दरअसल, राहुल गांधी ने वर्जीनिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, "सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है.. यह सतही है. आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बारे में है कि क्या...एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी... या फिर एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा. असल मायनों में लड़ाई इसी को लेकर है और सिर्फ इनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है."
ये भी पढ़ेंः |